एक्शन: एसपी सरिता डोबाल ने लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा, मातहतों को दिए निर्देश

एक्शन: एसपी सरिता डोबाल ने लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा, मातहतों को दिए निर्देश
Spread the love

 

उत्तरकाशी। यमुनोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करते हुए एसपी सरिता डोबाल सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने आगामी चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस अधिकारियों को यात्रा व्यवस्थाओं को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने यात्रा रूट पर संवेदनशील व भूस्खलन प्रभावी क्षेत्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से समुचित उपाय करने के लिए कार्य योजना तैयार करने की बात कही। एसपी सरिता डोबाल ने गत बुधवार को यमुनोत्री यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्हेंने मां यमुना के शीतकालीन प्रवास खरसाली पहुंचकर मां यमुना के दर्शन किए। साथ ही तीर्थपुरोहितों से आगामी चारधाम यात्रा के बेहतर संचालन को लेकर सुझाव लिए। इसके साथ ही यात्रा पड़ाव पर पुलिस जवानों के लिए मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। वहां पर पुलिस जवानों के लिए मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं को समय से दुरूस्त करने के निर्देश दिए। यात्रा मार्ग पर संकरे स्थानों पर यातायात के सुरक्षित व सुचारु आवागमन के लिए ठोस रणनीति तैयार किए जाने के साथ पार्किंग व्यवस्थाओं के संबंध में जरूरी निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम बड़कोट बृजेश कुमार तिवारी, सीओ बड़कोट सुरेंद्र भंडारी, थानाध्यक्ष बड़कोट दीपक कठैत, एसआई यातायात विरेंद्र पंवार आदि मौजूद रहे।

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!