हताशा: फांसी पर लटका मिला कंपनी के मैनेजर का शव, सुसाइड नोट में ससुरालियों को ठहराया जिम्मेदार

हताशा: फांसी पर लटका मिला कंपनी के मैनेजर का शव, सुसाइड नोट में ससुरालियों को ठहराया जिम्मेदार
Spread the love

 

हल्द्वानी। ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर का शव उसके कमरे में फंदे पर लटका मिला है। पुलिस को जांच के दौरान एक सुसाइड नोट मिला है। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। हालांकि अभी तक परिजनों ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है। कोतवाली पुलिस के अनुसार, 29 वर्षीय आकाश सिंह पुत्र राजनेत सिंह, निवासी ग्राम गनीपुर, डबरहा तिलकहरा, जिला आजमगढ़ यहां नौकरी करते थे। उनका ऑफिस ट्रांसपोर्ट नगर में है और वह टीपी नगर परिसर में ही कंपनी कार्यालय के पास ही किराए पर कमरा लेकर रह रहे थे। सोमवार सुबह उनके ऑफिस नहीं पहुंचने पर कंपनी का कर्मचारी रामवीर सिंह उनके कमरे में गया, जहां आकाश का शव पंखे पर फंदे में लटका मिला। कंपनी कर्मचारी ने तत्काल टीपीनगर चौकी पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आकाश सिंह को फंदे से उतारकर डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस की सूचना पर सोमवार देर रात परिजन हल्द्वानी पहुंच गए। पुलिस ने परिजनों के समक्ष शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव सौंप दिया। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि युवक के कमरे से सुसाइड नोट मिला है। इससे पता चला है कि उसकी शादी आठ महीने पहले ही हुई थी। सुसाइड नोट में उसने अपनी मौत के लिए पत्नी और ससुराल पक्ष को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस को इस मामले में अभी तक तहरीर नहीं मिली है।

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!