दग़ाबाज़ी: विवाहिता से धोखाधड़ी कर ठग लिए लाखों रुपए, चाचा-भतीजे के खिलाफ मामला दर्ज

दग़ाबाज़ी: विवाहिता से धोखाधड़ी कर ठग लिए लाखों रुपए, चाचा-भतीजे के खिलाफ मामला दर्ज
Spread the love

 

रुड़की।  गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला की पुत्री के सहपाठी ने अपने चाचा के साथ मिलीभगत कर महिला से लाखों रुपये ठग लिए। पुलिस ने अब तहरीर के आधार पर चाचा-भतीजे के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी विवाहिता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका पति कोटद्वार में है। उसकी पुत्री पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ती है। उसका सहपाठी संदीप कुमार मौर्य घर पर आने जाने लगा था। इस बीच संदीप ने वर्ष 2020 में बताया कि एक प्लॉट की गवाही के लिए कुछ जगह उनके हस्ताक्षर कर कागजात तैयार कराने हैं और लिखापढ़ी के लिए करीब 18 लाख रुपये लिए थे। इसके बाद पुत्री के शादी विवाह के लिए रिश्तेदारों से उधार लिए करीब 80 लाख रुपये जेवरात सहित संदीप ने अपने पास रख लिए थे। कहा था कि पुत्री का जब विवाह होगा तो वह सारे जेवरात और कैश को लौटा देगा। आरोप है कि कुछ समय बाद पुत्री का रिश्ता तय हो गया। विवाह की तैयारी शुरू होने लगी तो संदीप से उधार में दिए गए पैसे और जेवरात मांगे। उसने लौटाने से साफ मना कर दिया। मामला बढ़ने पर संदीप अपने चाचा तेजपाल को भी लेकर आया। इसके बाद दोनों पक्षों में पंचायत भी हुई थी। आरोप है कि संदीप ने अपने चाचा तेजपाल के साथ मिलकर धोखाधड़ी कर प्लॉट और संपत्ति अपने नाम करा लिए थे।

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!