शुभ प्रभात: जानिए, क्या कहते हैं आज़ आपके भाग्य के सितारे

शुभ प्रभात: जानिए, क्या कहते हैं आज़ आपके भाग्य के सितारे
Spread the love

 

आज़ का राशिफल: सोमवार, 29 जुलाई 2024

मेष:
अपनी योजनाओं को साकार करते समय इस बात का ध्यान रखें, कि आपको अपनी मेहनत द्वारा ही अपनी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति करनी होगी। किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग भी बना रहेगा। भाई-बहनों के आपसी संबंधों में मधुरता बढ़ेगी। आर्थिक स्थिति को लेकर दिक्कत हो सकती है, लेकिन चिंता न करें। जल्दी ही इन पर काबू पा लेंगे। कुछ लोग जलन की भावना से आपकी बुराई कर सकते हैं, हालांकि इसका आपके ऊपर कोई भी नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेग। व्यवसाय में फायदेमंद स्थितियां बनी हुई हैं। कुछ बाहरी अनुबंध भी आपके काम को गति प्रदान करेंगे, लेकिन कर्मचारियों की गतिविधियों पर नजर रखने की भी जरूरत है। नौकरी में अधिकारी खुश होंगे। विवाहित जीवन सुखमय रहेगा। प्रेम संबंधों के मामले में एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना जरूरी है। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। मानसिक सुकून और शांति बनाए रखने के लिए कुछ समय एकांत में अथवा अध्यात्मिक गतिविधियों में जरूर व्यतीत करें।

 

वृष:
किसी खास मित्र से आपसी गिले-शिकवे दूर होंगे और संबंधों में नजदीकियां आएंगी। किसी भी महत्वपूर्ण मुद्दे में असमंजस की स्थिति में वरिष्ठ लोगों के साथ सलाह-मशवरा जरूर करें। कुछ समय बच्चों के साथ भी जरूर बिताएं। मित्रों तथा संबंधियों के साथ संपर्क में रहें। दूसरों की बातों में ध्यान देने की बजाय अपनी कार्य क्षमता व आत्मबल पर विश्वास रखकर आगे बढ़ें। किसी जरूरतमंद व्यक्ति की समस्या में आपको उसकी सहायता भी करनी पड़ सकती है। कार्यस्थल पर कर्मचारियों से अच्छा तालमेल बनाकर रखने से काम ठीक तरह से पूरे होते जाएंगे। आपका प्रभुत्व भी बना रहेगा। इस समय मार्केटिंग संबंधी कार्यों पर भी ध्यान दें। अत्यधिक कार्यभार की वजह से आज ऑफिस में ओवर टाइम लगाना पड़ेगा। वैवाहिक संबंधों को खुशनुमा रखने के लिए छोटी-मोटी नकारात्मक बातों को नजरअंदाज रखें। प्रेम संबंध भावुकता पूर्ण रहेंगे। वायरल बुखार और सिरदर्द जैसी स्थिति रह सकती है। इस समय भरपूर आराम भी लेना जरूरी है।

 

मिथुन:
आज परिस्थितियों में सकारात्मक बदलाव होगा। कई मौके भी मिल जाएंगे। कुछ नया सीखने में समय बीतेगा। ये ही अनुभव आगे व्यावहारिक जीवन में आपके काम आएगा। पारिवारिक व्यवस्था को भी बेहतर बनाए रखने में आपका योगदान रहेगा। युवाओं की अपने करियर के प्रति लापरवाही नुकसानदायक रहेगी। इसलिए सचेत रहना जरूरी है। ध्यान रखिए, कि कोई अपना ही नजदीकी मित्र धोखा या ठगी कर सकता है। ऑनलाइन संबंधी कोई भी कार्य करते समय लापरवाही ना करें। व्यवसाय में विस्तार संबंधी योजना को कार्य रूप देने का अनुकूल समय है, लेकिन साथ ही छोटी से छोटी बारीकियों का भी गंभीरता से मूल्यांकन करने की जरूरत है। आप उचित फैसले लेने में सहजता महसूस करेंगे। ऑफिस में आपकी बेहतरीन कार्यप्रणाली की सराहना होगी। किसी पारिवारिक सदस्य के विवाह सगाई जैसे कार्यों संबंधी व्यस्तता भी रहेगी। नजदीकी संबंधों के साथ मेल मुलाकात के लिए अवसर बनेंगे। पाचन प्रणाली कुछ कमजोर रहेगी। खान-पान संतुलित रखें। योगा तथा व्यायाम आपको स्वस्थ रखेगा।

 

कर्क:
आज निजी जिंदगी में कुछ अच्छा होने वाला है, इससे आप पुनः नई ऊर्जा के साथ अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे तथा आपकी सोच भी संतुलित और सकारात्मक बनी रहेगी। प्रभावशाली लोगों के साथ करीबी बढ़ेगी। आपको इसका फायदा भी मिलेगा। पड़ोसी की किसी गतिविधि से तनाव की स्थिति बनेगी। लेकिन धैर्य और शांति रखें। बच्चों की समस्याओं को हल करने में आपका योगदान जरूरी है। वरना उनका कोई निर्णय गलत भी हो सकता है। सरकारी कार्य सावधानी से करें। रुकी हुई कारोबारी गतिविधियों को व्यवस्थित करने के लिए जल्दी ही समय की गति आपके अनुकूल होगी। कारोबारी स्त्रियों को विशेष फायदा होने वाला है। नौकरी में ऑफिशियल यात्रा का ऑर्डर मिल सकता है। किसी पारिवारिक महत्वपूर्ण काम में आपका योगदान और मार्गदर्शन सहायक रहेगा तथा घर में खुशहाली रहेगी। प्रेम संबंधों में नज़दीकियां रहेंगी। किसी भी परिस्थिति में तनाव और चिंता को हावी ना होने दें। मेडिटेशन, योगा आदि करने से आप काफी सकारात्मक महसूस करेंगे।

ये भी पढ़ें:   शुभ प्रभात: जानिए, क्या कहते हैं आज़ आपके भाग्य के सितारे

 

सिंह:
आज दिन भर दौड़-धूप की अधिकता रहेगी परंतु उसके परिणाम भी शानदार ही मिलेंगे। काफी समय से कोई रुका हुआ कार्य भी आज हल हो सकता है। जिससे आप पुनः सकारात्मक होकर अपने कार्यों के प्रति ध्यान दे पाएंगे। व्यर्थ के वाद-विवाद में पड़कर अपना समय नष्ट ना करें। अन्यथा संबंधों में अधिक दूरियां आ जाएंगी। विद्यार्थियों का मन अपनी पढ़ाई से हट सकता है। कुछ समय योगा, मेडिटेशन करना उचित रहेगा। बीती हुई नकारात्मक बातों को भूलना जरूरी है। नौकरी और बिजनेस में अपनी उपस्थिति बनाए रखें। स्टाफ की गतिविधियों को नजरअंदाज न करें, वरना नुकसान हो सकता है। नौकरीपेशा लोगों को टारगेट पूरा करने के लिए की गई मेहनत सफल होगी। पारिवारिक सदस्यों का आपसी तालमेल व सामंजस्य उचित बना रहेगा। प्रेम संबंधों में एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान रखें। मौसमी बीमारियां जैसे खांसी, जुकाम आदि परेशान करेंगी। आयुर्वेदिक चीजों का ज्यादा सेवन करें।

 

कन्या:
दिन की शुरुआत में ही पूरी रूपरेखा बना लें तथा पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी उपलब्धियों को हासिल करने के लिए परिश्रम करें। निश्चित ही आपको सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। सामाजिक गतिविधियों में भी सम्मानजनक स्थिति रहेगी। घर की व्यस्तता की वजह से कुछ महत्वपूर्ण काम छूट सकते हैं, जो कि बहुत जरूरी थे। इसलिए दिनचर्या को व्यवस्थित रखना जरूरी है। दूसरों की सलाह पर ध्यान देने की बजाय अपनी काबिलियत पर भरोसा रखें। व्यवसाय संबंधी कोई भी नया निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें। पब्लिक डीलिंग, मीडिया व मार्केटिंग संबंधी व्यवसाय में इस समय फायदेमंद स्थितियां बन रही हैं। कार्यक्षेत्र की आंतरिक गतिविधियों पर नजर रखना भी जरूरी है। परिवार के साथ बारिश के मौसम का आनंद लेंगे। किसी पुराने मित्र के मिलने से खुशनुमा यादें भी ताजा होंगी। जिन व्यक्तियों को थायराइड है वह लोग अपनी जांच अवश्य करवाएं। वैसे स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

तुला:
सफलतादायक समय बना हुआ है। कुछ खास लोगों से मेल मुलाकात होगी और बातचीत के माध्यम से कोई बाधा भी दूर होगी। सामाजिक दायरा और अधिक विकसित होगा। बच्चों के साथ कुछ समय व्यतीत करने से मानसिक सकून बना रहेगा। निर्णय लेने की कोशिश करें। किसी-किसी समय बहुत अधिक सोच-विचार करने से कुछ उपलब्धियां हाथ से निकल सकती है। युवा वर्ग को किसी वजह से करियर संबंधी योजनाओं को अभी टालना पड़ सकता है, परंतु निराशा और तनाव हावी ना होने दें। यह समय बहुत ही मेहनत और परिश्रम वाला है। इस समय व्यवसाय में बहुत अधिक चुनौतियां और प्रतिस्पर्धा की स्थिति रहेगी। किसी अहम कर्मचारी की वजह से कार्यक्षेत्र की व्यवस्था बिगड़ सकती है। नौकरी में बदलाव के अवसर बनेंगे। जीवनसाथी तथा परिवारजनों का सहयोग बना रहेगा। प्रेमी-प्रेमिका के मध्य गलतफहमी की वजह से संबंधों में खटास आ सकती है। वर्तमान मौसम से अपना बचाव रखें। हालांकि पिछले कुछ समय से चल रही स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत से राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें:   शुभ प्रभात: जानिए, क्या कहते हैं आज़ आपके भाग्य के सितारे

 

वृश्चिक:
पारिवारिक सदस्य की किसी उपलब्धि से घर में उत्सव का माहौल रहेगा। मानसिक सुख की प्राप्ति के लिए कोई नजदीकी एकांत स्थान या धार्मिक स्थान पर जाने का विचार करें, जिससे दोबारा से अपने आपको ऊर्जावान महसूस करेंगे। यह समय अपने आपको व्यस्त रखने का है। व्यर्थ की बातों तथा संगति में अपना समय बर्बाद ना करें। विद्यार्थी तथा युवा वर्ग एकाग्रता लाने के लिए मेडिटेशन और योगा का भी सहारा लें। उधारी संबंधी कोई भी लेनदेन टाल ही दें। कारोबार में गति देने के लिए मीडिया तथा ऑनलाइन कार्यों से संबंधित अधिक से अधिक जानकारी हासिल करें। प्रोडक्शन के साथ-साथ मार्केटिंग संबंधी संपर्क सूत्र को बढ़ाने में भी ध्यान दें। ऑफिस में किसी सहयोगी के साथ वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है। पारिवारिक सदस्यों के साथ उचित तालमेल बनाकर रखने से मधुरता बनी रहेगी। विपरीत लिंगी लोगों के साथ व्यवहार करते समय मर्यादा का ध्यान अवश्य रखें। अपनी व्यस्तता से कुछ समय निकालकर प्रकृति के साथ भी जरूर व्यतीत करें। इससे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रफुल्लित महसूस करेंगे।

 

धनु:
किसी मित्र अथवा संबंधी के साथ चल रहे गिले-शिकवे दूर होंगे और संबंधों में पुनः मधुरता आएगी। आर्थिक गतिविधियों में कुछ सुधार आएगा। धार्मिक तथा अध्यात्मिक क्रियाकलापों में भी सुखद समय व्यतीत होगा। किसी की भी योजना पर अमल करने से पहले उचित सोच-विचार करना जरूरी है। अपनी योजनाओं व गतिविधियों को किसी के साथ भी शेयर ना करें। थोड़ा स्वार्थी भी बनना जरूरी है। वरना दूसरों की वजह से आप अपना नुकसान कर बैठेंगे। मौजूदा समय उपलब्धियों वाला है। इस समय अपनी पूरी मेहनत व ऊर्जा अपने कार्यों के प्रति लगा दें। ध्यान रखें, कि किसी पड़ोसी व्यवसायी के साथ लड़ाई-झगड़े जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इस समय अपने गुस्से व आक्रोश पर काबू रखना जरूरी है। जीवनसाथी तथा पारिवारिक सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहेगा तथा आपसी संबंध भी सौहार्दपूर्ण बने रहेंगे। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। जिन व्यक्तियों को मधुमेह तथा ब्लड प्रेशर की समस्या है, वे लोग लापरवाही बिल्कुल ना करें तथा अपनी जांच करते रहें।

 

मकर:
अनुकूल ग्रह स्थिति है, इसका भरपूर सदुपयोग करें। आज आपने अपनी दिनचर्या को लेकर कोई सीक्रेट योजना बनाई है, तो आपको निश्चित ही सफलता मिलने वाली है। भाइयों अथवा निकट संबंधी के साथ कोई यात्रा संबंधी मनोरंजक प्रोग्राम बनेगा। समय के अनुसार अपने व्यवहार में भी लचीलापन लाना जरूरी है। कभी-कभी ज्यादा आत्म केंद्रित होना या स्वार्थपन की भावना आने से मित्रों के साथ संबंध बिगड़ सकते हैं। घर में छोटी-छोटी बातें बहुत बड़ा मुद्दा बन सकती है। इसलिए वस्तु स्थिति को सोच-समझकर ही अपनी प्रतिक्रिया दें। व्यवसाय में आंतरिक व्यवस्था में कुछ सुधार लाने की जरूरत है। हालांकि कार्यक्षेत्र में सहयोगियों का कार्य के प्रति पूर्ण समर्पण रहेगा। बाहरी स्त्रोतों से चल रही व्यावसायिक बातचीत का आज उत्तम परिणाम सामने आएगा। नौकरी में कार्यभार बना रहेगा। इससे घर का वातावरण सौहार्दपूर्ण तथा शांति दायक बना रहेगा। लव पार्टनर के साथ खुशनुमा समय व्यतीत होगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सिर्फ असंतुलित खानपान की वजह से गले में कुछ इंफेक्शन जैसी समस्या महसूस होगी। आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करें।

ये भी पढ़ें:   बड़ी खबर: स्वास्थ्य विभाग में गैरहाजिर चल रहे 158 चिकित्सक बर्खास्त

 

कुंभ:
आपके बेहतरीन योगदान से आपको सोसाइटी में मान-सम्मान मिलेगा। किसी महत्वपूर्ण कार्य पर पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो गंभीरता से इस पर विचार करें, इस समय परिस्थितियां अनुकूल हैं। विद्यार्थियों की किसी विषय को लेकर चल रही समस्या हल हो जाएगी। मन को संतुलित और संयमित रखें। घर के वरिष्ठ तथा बुजुर्ग लोगों की सलाह पर अवश्य ध्यान दें। आपको कोई महत्वपूर्ण समाधान मिल सकता है। जो कि भविष्य में बेहतरीन फायदेमंद साबित होगा। बच्चे अपनी परीक्षा को लेकर गंभीर रहेंगे। पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में चल रही गलतफहमियां दूर होंगी। व्यवसाय के साथ-साथ कुछ नए कार्यों के प्रति भी आपकी रुचि बढ़ेगी। स्टाफ तथा कर्मचारियों के साथ संबंधों में खटास ना आने दें, वरना इसका नकारात्मक प्रभाव उनकी कार्य क्षमता पर पड़ सकता है। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा, लेकिन एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से दूर रहें, वरना घर में क्लेश हो सकता है। डायबिटीज तथा ब्लड प्रेशर से संबंधित लोग अपना विशेष ध्यान रखें, तथा नियमित जांच करवाते रहें।

 

मीन:
कुछ नई गतिविधियों पर आपका ध्यान केंद्रित होगा और उसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आएंगे। इन दिनों आप अपने स्वभाव में सकारात्मक परिवर्तन ला रहे हैं, इसकी वजह से परिवार व रिश्तेदारों के बीच आपकी अच्छी छवि बन रही है। दिन की शुरुआत में ही अपने महत्वपूर्ण कार्य निपटा लें, क्योंकि मेहमानों के आगमन से आपके कुछ महत्वपूर्ण कार्य बाधित भी हो सकते हैं। किसी महत्वपूर्ण चीज के खोने या चोरी होने की आशंका है। इस वजह से तनाव रहेगा। व्यवसाय में चुनौतियों के बावजूद आपके प्रयासों से गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी, परंतु आपको अपने कार्य करने की रणनीति में कुछ बदलाव भी लाने की आवश्यकता है। ऑफिस में काम कम होने की वजह से नौकरीपेशा लोगों को राहत महसूस होगी। दांपत्य संबंध मधुर और प्रेम पूर्ण रहेंगे। किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति से व्यवहार करते समय मर्यादा का ध्यान अवश्य रखें। बदलते मौसम से संबंधित स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें रहेंगी। आयुर्वेद का ज्यादा उपयोग करें।

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!