आयोजन: आगामी 24 मई से होगा तीन दिवसीय रोटरी ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट

आयोजन: आगामी 24 मई से होगा तीन दिवसीय रोटरी ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट
Spread the love

 

राजेन्द्र शिवाली
कोटद्वार। रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान में युवा प्रोत्साहन कार्यक्रम एवं गतिविधियो व सामुदायिक सेवा के तहत आगामी 24 मई से तीन दिवसीय  रोटरी ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी रोटरी अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल ने देते हुए बताया कि उक्त टूर्नामेंट आगामी 24, 25 व 26 मई को नजीबाबाद रोड स्थित डीफेन्स कालोनी रोटरी भवन कोटद्वार में आयोजित किया जाएगा । उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट सुबह साढ़े दस बजे से आरम्भ होगा। टूर्नामेंट में 1.कोटद्वार स्कूल चैंपियनशिप, 2.ओपन जूनियर बाॅयज सिंगल्स (कक्षा 9th to 12th), 3.ओपन सब जूनियर बाॅयज सिंगल्स (up to class 8th), 4.ओपन जूनियर गर्ल्स सिंगल्स (up to class 12th), 5.ओपन पुरूष एकल, 6.ओपन महिला एकल,7.ओपन वेटेरेन्स सिंगल्स ( 50 वर्ष से अधिक) की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। समस्त प्रतियोगियों को आधार कार्ड साथ लाना होगा। टूर्नामेंट का संयोजक वाई.पी. गिलरा व उपसंयोजक कमल गुप्ता व सचिन गोयल बनाये गए हैं। टूर्नामेंट में नाम लिखाने व शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 22 मई निर्धारित की गई है।

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!