आक्रोश: सड़कों के सुधार व डाॅक्टर की तैनाती को लेकर ग्रामीणों के तेवर बगावती, पांच से शुरू करेंगे अनशन
चमोली। खंसर घाटी के जनप्रतिनिधियों की शनिवार को माईथान में बैठक हुई, जिसमें आगामी 5 फरवरी से विनायकधार में आमरण अनशन प्रारंभ करने पर सहमति बनी। जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण लंबे समय से देवपुरी-कस्बीनगर मोटर मार्ग के निर्माण, माईथान -खीड़ा -चौखुटिया मोटर मार्ग के डामरीकरण और सीएचसी माईथान में चिकित्सक तैनात करने तथा देवपुरी गांव में दो सड़कों को आपस में मिलाने की मांग करते आ रहे हैं। शासन की तरफ से सुनवाई न होने से गुस्साए ग्रामीणों ने अब बगावती तेवर अपना लिये हैं। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य खिलाफ सिंह गुसांई, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हरेन्द्र सिंह कंडारी, ग्राम प्रधान महेन्द्र सिंह गुसांई, प्रधान राम सिंह, उम्मेद सिंह, नरेन्द्र सिंह व चंद्र सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।