मौसम: उत्तराखंड में 25 के बाद हो सकती है बारिश और बर्फबारी, मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम: उत्तराखंड में 25 के बाद हो सकती है बारिश और बर्फबारी, मौसम विभाग का पूर्वानुमान
Spread the love

 

देहरादून। मौसम विभाग के अनुसार 25 जनवरी के बाद मौसम करवट लेगा और उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से चार से छह डिग्री सेल्सियस कम बना हुआ है। उत्तराखंड में घने कोहरे से मैदानी क्षेत्रों में समस्या बनी हुई हैं। कोहरे के कारण दोपहर बाद ही सूर्यदेव के दर्शन हो रहे हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में धूप खिल रही है, लेकिन सुबह-शाम पाला गिरने से कड़ाके की ठंड बनी हुई है।
विभाग के अनुसार 25 जनवरी तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। जिससे 26 जनवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की वर्षा-बर्फबारी के आसार बन रहे हैं।

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!