शुभ प्रभात: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे

शुभ प्रभात: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे
Spread the love

 

आज़ का राशिफल: रविवार, 21 जनवरी 2024

मेष:
आज ग्रह स्थिति बहुत अनुकूल है। अधिकतम समय आप अपने खुद के लिए जरूर व्यतीत करें, आपके अधिकतर काम संपन्न हो जाएंगे और इससे आपको मानसिक शांति और सुकून मिलेगा। निवेश संबंधी कुछ लाभकारी योजनाएं बनेंगी। किसी भी परिस्थिति में अपनी मनोवृत्ति सकारात्मक रखें। छोटी-छोटी बातों पर चिड़चिड़ा होना ठीक नहीं है। विद्यार्थी वर्ग को अपने करियर को लेकर किसी के मार्गदर्शन की आवश्यकता है अतः किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें। व्यावसायिक कार्य प्रणाली व्यवस्थित रहेगी। तरक्की में किसी प्रभावशाली व्यक्ति का विशेष सहयोग रहेगा। इनकम सोर्स बढ़ सकते हैं, लेकिन पार्टनरशिप संबंधी बिजनेस में पारदर्शिता रखना बेहद जरूरी है। गलतफहमी न होने दें। घर और व्यवसाय के बीच आप बेहतरीन सामंजस्य बनाकर रखेंगे। अतः सभी परिवारिक लोगों के बीच आपस में उत्तम सामंजस्य बना रहेगा। ब्लड प्रेशर तथा डायबिटिक संबंधी व्यक्ति अपना विशेष ध्यान रखें। नियमित योग, व्यायाम करना आपको स्वस्थ रखेगा।

 

वृष:
आपकी पारिवारिक व व्यावसायिक गतिविधियों में उचित तालमेल बना रहेगा। यश, कीर्ति और मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी। विद्यार्थियों की अध्ययन अध्यापन संबंधी कार्यों में रुचि रहेगी। सामाजिक गतिविधियों में भी आप बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। कुछ गलतफहमियों की वजह से भाई बहनों के साथ संबंध कुछ बिगड़ सकते हैं। परंतु परिस्थितियां कितनी भी नकारात्मक हो, आप सकारात्मकता ढूंढ ही लेंगे। लेकिन सिर्फ वाणी और गुस्से पर काबू रखें अन्यथा बना बनाया काम बिगड़ जाएगा। कारोबार में कुछ विशेष योजनाओं पर विचार होगा और सहकर्मियों का भी पूरा सहयोग मिलेगा। बुद्धिमत्ता व चतुराई से व्यापार में लाभ प्राप्त करने में सफल रहेंगे। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने लक्ष्यों की प्राप्ति आसानी से प्राप्त करेंगे इसलिए प्रयासरत रहें। पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर तनाव रहेगा। बहुत अधिक धैर्य और समझदारी रखने की आवश्यकता है। नजला, जुकाम व बुखार जैसी परेशानी रहेगी। मौसमी बचाव अवश्य करें।

 

मिथुन:
आज आप अपने व्यक्तिगत तथा रुचि पूर्ण कार्यों में अधिक से अधिक समय व्यतीत करेंगे। मानसिक रूप से बहुत ही सुकून और राहत मिलेगी। विद्यार्थियों का अपनी किसी उपलब्धि को हासिल कर लेने से आत्मविश्वास बढ़ेगा और परिवार में भी प्रसन्नता रहेगी। बच्चों की किसी गलत बात पर डांटने-फटकारने की बजाए प्रेम पूर्वक समझाने का प्रयास करें। आपकी किसी जिद अथवा अहम की वजह से मामा पक्ष के साथ संबंधों में खटास आ सकती है। व्यर्थ की मौज मस्ती और संगति में समय नष्ट ना करें। कारोबार में किसी भी नए कार्य को शुरू करने के लिए अभी समय ज्यादा अनुकूल नहीं है। पार्टनर संबंधी व्यवसाय में आपसी तालमेल में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। किसी भी कार्य को लेकर पारदर्शिता रखना जरूरी है। ऑफिस के फाइनेंस संबंधी कार्यों को करते समय सावधानी बरतने की जरूरत है। पारिवारिक व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने में पति-पत्नी का भरपूर योगदान रहेगा। युवा वर्ग व्यर्थ के प्रेम संबंधों में समय नष्ट ना करें। गैस और बदहजमी की वजह से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उठ सकती हैं। हल्का खान-पान लें। योगा और मेडिटेशन भी इसका उचित इलाज हैं।

 

कर्क:
आज कुछ नई गतिविधियां भी होंगी, इसलिए दिन की शुरुआत में ही अपने महत्वपूर्ण कार्यों की रूपरेखा बना लें। अपने संपर्क सूत्रों तथा मित्रों से मेल मुलाकात लाभदायक रहेगी। विवाह योग्य लोगों के लिए कोई अच्छे रिश्ते से संबंधित बातचीत शुरू हो सकती है। कोई पारिवारिक मसला चल रहा है तो वरिष्ठ सदस्यों के मार्गदर्शन में सुलझाने से संबंध अच्छे हो सकते हैं। कोई भी खास कार्य करते समय उसके सभी पहलुओं पर सोच विचार करने से उचित परिणाम मिलेंगे। युवाओं को अपने किसी लक्ष्य को हासिल करने में कुछ व्यवधान आ सकते हैं। इस समय व्यावसायिक परिस्थितियां यथावत ही रहेंगी। कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेना उचित नहीं है। यह समय अपनी रुकी हुई पेमेंट कलेक्ट करने तथा तथा संपर्क सूत्रों को और अधिक मजबूत बनाने का है। नौकरीपेशा लोगों को नई संभावनाएं मिलने की उम्मीद है। पति-पत्नी के बीच बेहतरीन सामंजस्य रहेगा। घर में मेहमानों के आगमन से चहल-पहल भरा खुशनुमा माहौल रहेगा। बढ़ती सर्दी के मौसम की वजह से कुछ सुस्ती व थकान महसूस हो सकती है। अपनी क्षमता से अधिक कार्यभार भी ना लें।

ये भी पढ़ें:   शुभ प्रभात: जानिए, क्या कहते हैं आज़ आपके भाग्य के सितारे

 

सिंह:
आपकी योग्यता व क्षमता खुलकर लोगों के सामने जाहिर होने वाली है। मेहमानों के आगमन से आवभगत में खुशनुमा समय व्यतीत होगा। घर में कोई धार्मिक आयोजन संबंधी योजना भी बन सकती है। युवाओं को अपने किसी लक्ष्य को लेकर उचित सफलता हासिल होगी। आलस और मौज मस्ती में अपना समय नष्ट ना करें। फाइनेंस संबंधी कोई भी कार्य करने से पहले उचित सोच-विचार अवश्य कर लें, अन्यथा मुसीबत में फंस सकते हैं। खर्च करते समय अपने बजट का भी ध्यान रखें वरना मुश्किल में पड़ जाएंगे। व्यवसाय में कई तरह की गतिविधियों में व्यस्तता रहेगी और फायदेमंद स्थिति भी रहेगी। हालांकि मशीनरी, स्टाफ आदि से जुड़ी छोटी-मोटी परेशानियां उठ सकती है। आपका गंभीरता और संजीदगी से उस पर काम करना परेशानियों से निकाल देगा। विवाहित संबंधों के बीच कुछ गलतफहमियां रहेंगी। परंतु आपकी सूझबूझ द्वारा सब ठीक हो जाएगा। प्रेम संबंधों में समय व्यर्थ ना करें। अपनी व्यवस्थित दिनचर्या रखें। घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता रहेगी।

 

कन्या:
आज का दिन बहुत ही शुभता पूर्ण रहेगा। इसलिए लापरवाही अथवा आलस की वजह से किसी भी फोन कॉल को नजरअंदाज ना करें। आपको कोई महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है, और आप ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरपूर महसूस करेंगे। दूसरों से ज्यादा मदद की उम्मीद रखने की बजाय अपनी योग्यता पर ही भरोसा रखें। किसी दोस्त अथवा रिश्तेदार का अपने वादे से मुकर जाना आपको तनाव देगा। क्योंकि जब उम्मीदें साकार ना हो तो मन व्यथित ही होता है। अपनी कार्य क्षमता और निर्णय द्वारा ही अपने कार्यों को संपन्न करें। व्यवसाय संबंधी कोई भी नई गतिविधि शुरू करते समय उससे संबंधित और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए किसी अनुभवी सदस्य की मदद जरूर लें। अपने संपर्क सूत्रों के दायरे को और अधिक विकसित करें। इनके माध्यम से आपको अच्छा फायदा होगा। पारिवारिक माहौल सुखद और सामंजस्य पूर्ण रहेगा। किसी विपरीत लिंगी मित्र से मुलाकात या वार्तालाप होगा और पुरानी खुशनुमा यादें ताजा होगी। स्वास्थ्य कुछ नरम रहेगा। परंतु असावधानी ना बरतें। इस समय अपना ध्यान रखना पहली प्राथमिकता है।

ये भी पढ़ें:   शुभ प्रभात: जानिए, क्या कहते हैं आज़ आपके भाग्य के सितारे

 

तुला:
आसपास का व्यवस्थित माहौल रहेगा तथा पिछले काफी समय से व्यस्तता से आज कुछ राहत भी मिलेगी। धार्मिक तथा आध्यात्मिक कार्यों के प्रति आपकी आस्था आपके व्यवहार में भी सकारात्मक परिवर्तन लाएगी। किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं। कोई भी फैसला जल्दबाजी या लापरवाही में ना लें। इस समय बड़ा नुकसान होने की स्थिति बन रही है। घर के बुजुर्गों के मान-सम्मान में किसी भी प्रकार की कमी ना करें। उनकी नाराजगी से घर के वातावरण में उदासी का माहौल बनेगा। व्यावसाय में फोन, इंटरनेट के माध्यम से नई जानकारियां हासिल होंगी, जो कि बहुत ही फायदेमंद भी रहेंगी। मार्केटिंग संबंधी सभी कार्यों को स्थगित रखें। सरकारी सेवारत लोगों पर कोई अतिरिक्त सेवा आ सकती है। उच्चाधिकारियों का दबाव भी रहेगा। पति-पत्नी के बीच किसी व्यक्तिगत बात को लेकर मनमुटाव की स्थिति बन सकती है। प्रेम संबंधों में नजदीकियां बढ़ेंगी। शारीरिक और मानसिक थकान रहेगी। ज्यादा भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से परहेज रखें। शांत रहें तथा मेडिटेशन करें।

 

वृश्चिक:
अपनी रुचि पूर्ण गतिविधियों में कुछ समय व्यतीत करने से आप ऊर्जा और सुकून महसूस करेंगे। संबंधियों के साथ फोन के माध्यम से निरंतर वार्तालाप रहेगा। विशेष मुद्दों पर विचार विमर्श होने से कई समस्याओं का हल भी मिलेगा। गलतफहमियों की वजह से भाई-बहनों के साथ संबंधों में खटास रह सकती है। किसी भी असमंजस की स्थिति में किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें। इस समय बाहरी गतिविधियों में ज्यादा समय न व्यतीत करें। बेतहाशा खर्चा रहेगा। कार्यक्षेत्र पर किसी कर्मचारी का नकारात्मक रवैया आपको परेशान कर सकता है। बेहतर होगा सभी फैसले खुद ही लें। कमीशन, कंसलटेंसी, कंप्यूटर के क्षेत्रों से जुड़े लोगों को आज कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि मिल सकती है। घर-परिवार का माहौल शांतिपूर्ण रहेगा। विपरीत लिंगी मित्र से मुलाकात या फोन द्वारा बातचीत होगी। पुरानी यादें ताजा होंगी। पेट खराब होने की वजह से अपच और भूख ना लगने जैसी स्थिति रहेगी। आयुर्वेदिक इलाज इसके लिए उचित रहेगा।

 

धनु:
कुछ दिनों से चल रही व्यस्तता से आज कुछ राहत मिलेगी और कुछ समय आराम और मनोरंजन में समय व्यतीत करेंगे। घर-परिवार के प्रति भी आपका योगदान बना रहेगा। किसी समस्या का समाधान भी मिलेगा। स्थान परिवर्तन संबंधी कोई योजना बन सकती है। ध्यान रखें कि किसी नजदीकी संबंधी से पारिवारिक मामलों को लेकर कहासुनी हो सकती है। दूसरों की बातों में ना आएं क्योंकि इसका असर परिवार की व्यवस्था पर भी पड़ेगा। इस समय किसी भी तरह की आवाजाही को भी स्थगित ही रखें। व्यावसायिक गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी। फोन अथवा किसी संपर्क के माध्यम से व्यवसाय संबंधी कुछ खास जानकारी मिलेगी। इस समय रियल स्टेट से जुड़े काम में बेहतरीन सफलता मिलने की संभावना है। ऑफिस में अधिकारियों के साथ अच्छा तालमेल रखें। दांपत्य संबंध खुशनुमा रहेंगे। किसी प्रिय मित्र से मुलाकात होने से मन प्रफुल्लित रहेगा। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता बनी रहेगी। शांति पूर्ण व्यवहार बनाकर रखें। तनाव की वजह से स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा। योगा, मेडिटेशन पर ध्यान दें।

 

मकर:
कुछ समय से चल रही थकान भरी दिनचर्या से राहत पाने के लिए कुछ समय अपने रुचि पूर्ण कार्यों में जरूर व्यतीत करें, इससे आप को आत्मिक और मानसिक सुकून मिलेगा। आप किसी भी विपरीत परिस्थिति में समाधान निकालने में समर्थ रहेंगे। कोई भी नया निवेश या नया कार्य करते समय उसके बारे में अच्छी तरह जांच-पड़ताल अवश्य कर लें। घर से संबंधित वस्तुओं के ऑनलाइन शॉपिंग करने में अत्यधिक फिजूलखर्ची रहेगी। दूसरों की समस्याओं में ज्यादा उलझने से आपके व्यक्तिगत काम प्रभावित हो सकते हैं। व्यवसाय में उचित व्यवस्था बनी रहेगी। परंतु स्टाफ से संबंधित दिक्कत भी रहेगी। सारे फैसले स्वयं ही लें। मीडिया तथा संपर्क सूत्रों का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें। आर्थिक परेशानी बनी रहेगी। नौकरी में कार्य की अधिकता की वजह से आज भी समय देना पड़ सकता है। दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी तथा परिवारजनों के साथ भी सुखद समय व्यतीत होगा। व्यर्थ के प्रेम संबंधों में अपना समय बर्बाद ना करें। अत्यधिक कार्य भार से आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। गैस और एसिडिटी की समस्या से राहत पाने के लिए व्यवस्थित दिनचर्या रखना जरूरी है।

ये भी पढ़ें:   शुभ प्रभात: जानिए, क्या कहते हैं आज़ आपके भाग्य के सितारे

 

कुंभ:
आज किसी विशेष कार्य को लेकर कुछ व्यवधान रहेंगे, परंतु सफलता भी अवश्य मिलेगी। निवेश संबंधी कार्य भी संपन्न होंगे। हिम्मत तथा साहस के बल पर आप मुश्किल से मुश्किल काम को भी आसानी से निपटा लेंगे। नजदीकी संबंधियों के साथ कुछ कहासुनी हो सकती है, जिसका असर आपकी कार्य क्षमता पर भी पड़ सकता है। ख्याली पुलाव बनाने में समय व्यर्थ ना करें बल्कि अपनी योजनाओं को क्रियान्वित भी करें। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें। कार्यक्षेत्र में करियर से संबंधित कोई सपना साकार होने वाला है। नकारात्मक लोगों के साथ ज्यादा मेलजोल न रखें, उनकी वजह से आपका ध्यान व्यवसाय से हट सकता है। बैंक संबंधी गतिविधियों को समय पर अवश्य पूरा करें। जीवनसाथी तथा परिवारजनों के सहयोग से आपका आत्मविश्वास और मनोबल बना रहेगा। लव पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाना सकून देगा। आपकी ही लापरवाही की वजह से पेट का सिस्टम बिगड़ सकता है। कुछ समय बिल्कुल हल्का आहार लेने का प्रयास करें।

 

मीन:
आज कोई पुरानी समस्या हल होने से सुकून रहेगा। किसी भी बात को गहराई से जानने की इच्छा रहेगी। आध्यात्मिकता के प्रति बढ़ रहा आपका ध्यान आपके व्यक्तित्व और स्वभाव में सकारात्मक परिवर्तन ला रहा है। साथ ही व्यक्तिगत तथा पारिवारिक गतिविधियों में भी उचित तालमेल बनाकर रखेंगे। गैर कानूनी कार्यों में दखलअंदाजी करने से परहेज करें। बच्चों की किसी गलती पर गुस्से की बजाय उनके साथ मित्रता पूर्ण व्यवहार करके उनकी समस्याओं का समाधान करें, तो उचित रहेगा। कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने में भी दिक्कत आ सकती है। अनुभवी लोगों से सलाह-मशवरा करना उचित रहेगा। आपको व्यवसाय में लाभदायक स्थितियां प्राप्त होने वाली हैं। अतः समय का भरपूर फायदा उठाएं। साथ ही अपने संपर्क सूत्रों को और अधिक मजबूत करें। कारोबारी महिलाएं हर परिस्थिति में उचित सामंजस्य बनाकर रखने में सफल रहेंगी। पारिवारिक वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। प्रेम संबंधों में किसी अन्य की वजह से मनमुटाव की स्थिति बनेगी। मूत्र संबंधी किसी प्रकार का इंफेक्शन हो सकता है। तरल पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करना आवश्यक है, तथा हाइजीनिक रहें।

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!