ख़ौफ़: इस तीर्थ नगरी में भी भालू व गुलदार की धमक से आम लोगों में दहशत

ख़ौफ़: इस तीर्थ नगरी में भी भालू व गुलदार की धमक से आम लोगों में दहशत
Spread the love

नई टिहरी। ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर स्थित होटलों व पेट्रोल पंप के निकट दिन दहाड़े जंगली भालू की आवाजाही से देवप्रयाग में काफी दहशत बनी है। जबकि नई टिहरी और चंबा में गुलदार दिखने से दहशत का माहौल है। नई टिहरी व चंबा में वन विभाग ने गश्त लगाने के साथ की चेतावनी भी जारी की है। देवप्रयाग में राजमार्ग से सटे सैनिक होटल चकासा में पास दोपहर में भालू के आ धमकने से यहां कर्मचारियों सहित पर्यटकों में दहशत बन गई। वहीं यहां स्थित पेट्रोल पंप में वाहनों में तेल भरवा रहे लोग भी भयभीत हो गए। कोठी गांव निवासी अंकित ध्यानी के अनुसार भारी भरकम भालू यहां होटलों के आस पास फैली झाड़ियों में बड़ी देर तक खाने की तलाश में घूमता रहा। भालू के होटल के भीतर घुसने की आशंका पर यहां उनके सभी दरवाजे बंद कर दिए गए। भालू की गतिविधि वीडियो में कैद करने लोग यहां छतों पर चढ़ गए। काफी हो हल्ले के बाद यहां से निकल गया। मगर भालू के कभी भी आ धमकने व हमला करने की संभावना से यहां दहशत बनी है। होटल संचालकों ने वन विभाग से यहां जंगली भालू से सुरक्षा दिए जाने की मांग की गई है। दूसरी और चंबा में गुलदार को बीते दिवस दिन दहाड़े दिखने से लोगों में दहशत बनी है। नई टिहरी जिला मुख्यालय के कुछ हिस्सों को वन विभाग ने गुलदार प्रभावित बताकर यहां पर चेतावनी जारी कर कई अहतियातें दी हैं। वन विभाग के उप प्रभागीय वनाधिकार जन्म जय रमोला ने बताया कि गुलदार की आशंकायें बनी हुई हैं। इसलिए सतर्कता रहने को अलर्ट किया गया है।

ये भी पढ़ें:   प्रयास: डीएम सविन बंसल संग अर्ली मॉर्निंग वॉक ने बढ़ाया बौद्धिक दिव्यांगजन का हौसला

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!