आदि कैलास परिक्रमा रन के लिए पहुंचे 18 राज्यों के धावक

आदि कैलास परिक्रमा रन के लिए पहुंचे 18 राज्यों के धावक
Spread the love

पिथौरागढ़। उत्तराखंड सरकार के द्वारा राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित आदि कैलाश परिक्रमा रन प्रथम हाई एल्टीट्यूड अल्ट्रा मैराथन में बुजुर्ग युवाओं महिलाओं और बच्चों में भारी उत्साह देखने को मिला।सुबह 5 बजे मनीला गूंजी से पांच, दस, इक्कीस, बयालीस किलोमीटर की मैराथन दौड़ शुरू हुई। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने 60 किलोमीटर की अल्ट्रामैराथन को ज्योलिंकोंग से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।उप जिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा तथा एआरटीओ शिवांश कांडपाल ने भी 5 किलोमीटर की अल्ट्रा मैराथन दौड़ पूरी की। इस दौरान स्थानीय जड़ी बूटी व्यंजन तथा विभिन्न प्रकार के सरकारी स्टॉल भी लगाए गए।

 

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड के लोगों के परिश्रम से पिछले 25 वर्षों में तेजी से हुआ विकास, राष्ट्रपति मुर्मू ने की सराहना

 

 

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!