निर्माणाधीन बजरंग सेतु से गंगा में गिरा युवक,तलाश जारी

निर्माणाधीन बजरंग सेतु से गंगा में गिरा युवक,तलाश जारी
Spread the love

ऋषिकेश। बीती रात लक्ष्मण झूला निर्माणाधीन बजरंग सेतु से एक युवक गंगा में गिर गया। वह अपने दो दोस्तों के साथ युवक घूमने आया था। एसडीआरएफ द्वारा इस हादसे के बाद से युवक की तलाश की जा रही है।किन्तु फिल्हाल उसका कुछ पता नही चल पाया है।
लगातार चेतावनियों और रोक-टोक के बावजूद पर्यटकों का बजरंग सेतु पर आवागमन थमने का नाम नहीं ले रहा था। निर्माणाधीन पुल पर भीड़ और अव्यवस्था के कारण आखिरकार हादसा हो ही गया। मिली जानकारी के अनुसार, बृहस्पत्विार रात दिल्ली से आए तीन दोस्तों में से एक युवक निर्माणाधीन कांच के पुल पर चढ़ गया। इसी दौरान अधूरे हिस्से से फिसलकर वह गंगा नदी में गिर गया। बताया गया कि जिस स्थान पर वह गया था, वहां शीशे का कार्य अधूरा था। इसकी सूचना एसडीआरएफ को मिली। सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया। किन्तु युवक का कुछ पता नही चल पाया। गंगा में डूबे युवक की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें:   तालाब में युवक का शव मिलने से सनसनी

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!