हदसा: अनियंत्रित ट्रक दीवार तोड़कर घर में जा घुसा, मौके पर मची अफरा-तफरी

देहरादून। अनियंत्रित होकर ट्रक दीवार तोडकर घर में घुस गया। चालक को चोटें आयी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार, आशारोड़ी से देहरादून की ओर से आ रहा एक ट्रक मोहब्बेवाला क्षेत्र में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक घर की दीवार से टकराते हुए घर के अंदर घुस गया। इस घटना में घर की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं तथा ट्रक चालक को भी काफी चोटें आईं। घटना के संबंध में घर के स्वामी पूरन बहादुर थापा द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर दी गई तहरीर के आधार पर ट्रक चालक व मालिक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के अगले दिन पटेलनगर पुलिस को उक्त घटना के चलते परिजनों द्वारा ट्रक को आवेश में आकर क्षतिग्रस्त किये जाने के प्रयास की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर चौकी आईएसबीटी से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। मौके पर घर स्वामी की परिजन महिला, जो उक्त घटना में अपने घर को हुई क्षति को देखकर काफी भावनात्मक हो गयी थी तथा आवेश में आकर उसके द्वारा दुर्घटना कारित करने वाले ट्रक को जलाने का प्रयास किया जा रहा था, को पुलिस द्वारा बामुश्किल समझाया बुझाया गया तथा मौके से हटाकर आगजनी की घटना को रोका गया। उक्त घटना के संबंध में दोनों पक्षों के बीच हुई आपसी वार्ता में ट्रक मालिक द्वारा पूरन बहादुर थापा परिवार को कुल नुकसान की रकम अदा करने पर दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी है।
