ट्रिक: वॉशिंग मशीन में ऐसे धोएं छल्ले वाले पर्दे, बिना मेहनत के चमक जाएंगे नए जैसे

ट्रिक: वॉशिंग मशीन में ऐसे धोएं छल्ले वाले पर्दे, बिना मेहनत के चमक जाएंगे नए जैसे
Spread the love

 

वरात्रि से ही घरों में साफ सफाई का काम जोरों से शुरू हो जाता है। पर्दे से लेकर पायदान तक हर चीज साफ-सुथरी और चमचमाती हुई अच्छी लगती है। ज्यादातर लोग सालभर में 1 बार पर्दे धोते हैं। ऐसे में गंदे पर्दों को धोने में बड़ी आफत आती है। अगर आप पर्दे धोने की मेहनत से बचना चाहते हैं तो वॉशिंग मशीन में आसानी से पर्दे धो सकते हैं। लेकिन पर्दे में छल्ले या मेटल रिंग लगी हैं, तो कुछ बातों का ख्याल रखना होगा। नहीं तो पर्दे और वॉशिंग मशीन दोनों खराब हो सकते हैं। इसके लिए पर्दे धोते हुए इन टिप्स को जरूर फॉलो करें।
वॉशिंग मशीन में पर्दे कैसे धोएं
वॉशिंग मशीन में पर्दा धोने जा रहे हैं तो सबसे पहले जरूरी है कि आप किसी एक रस्सी से पर्दे में लगे सारे हुक को इकट्ठा करके बांध दें। इससे पर्दे के हुक घूमते वक्त टूटेंगे नहीं और न ही इन रिंग्स के कारण वॉशिंग मशीन खराब होगी और आवाज आएगी। पर्दे धो लेने के बाद धूप में सुखा दें।
वॉशिंग मशीन में छ्ल्ले वाले पर्दे कैसे धोएं
पहला स्टेप- रस्सी का इस्तेमाल नहीं करना है तो पर्दे धोते वक्त सारे छ्ल्लों और रिंग को आपस में मिलाकर किसी कपड़े से भी बांध सकते हैं। इससे रिंग्स आवाज नहीं करेंगी और खराब भी नहीं होंगी। कई बार लोगों को लगता है रिंग्स पर लगी जंग पर्दों पर लग जाती है। इसके लिए पर्दे को रिंग्स वाली साइड नीचे करके सुखाएं।
दूसरा स्टेप-पर्दों को धोने के लिए लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें। मशीन में पर्दे धोने से पर्दे एकदम साफ हो जाते हैं। हालांकि एक बार चेक कर लें कि कहीं पर्दे में बुकरम जो सलवार में लगती है वो तो नहीं लगी। अगर लगी है तो ये मशीन में बैंड होकर या पुरानी होकर गलने लगती है। बेहतर होगा कि ऐसे पर्दों को ड्राई क्लीन कराएं या फिर हाथ से ही धोएं।

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!