ख़ौफ़: कटखने बंदरों से दहशत में ग्रामीण, अब तक कई छात्र-छात्राओं को कर चुके हैं घायल

अल्मोड़ा। विकासखंड भिकियासैंण के चौनलिया और आसपास के क्षेत्रों में कटखने बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। लगातार हो रहे हमलों से लोग दहशत में हैं। ये बंदर अब तक दर्जनों लोगों को घायल कर चुके हैं। एक सप्ताह पूर्व राजीव नवोदय विद्यालय चौनलिया में सात छात्र-छात्राओं पर बंदरों ने हमला कर उन्हें काट लिया। घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण में किया गया, जहां उन्हें रेबीज के इंजेक्शन लगाए गए। हालात यह हैं कि बंदर विद्यालय के कमरों और किचन तक में घुस जा रहे हैं और छात्रों व शिक्षकों पर हमला कर रहे हैं। इससे विद्यालय परिसर में भय का माहौल बना हुआ है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने वन विभाग और प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर छात्रों व ग्रामीणों को इस समस्या से राहत दिलाने की मांग की है।
