कामयाबी: होटल व्यवसायी को गोली मारने के दो आरोपी गिरफ्तार

विदेश से मिली थी सुपारी, पंजाब हरियाणा के बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में हरियाणा के होटल व्यवसायी पर गोली मारने की घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो शूटरों को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। इस गोलीकांड की सुपारी विदेश से दी गयी थी, जिसे पंजाब-हरियाणा के बदमाशों द्वारा अंजाम दिया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि बीती 2 जून को थाना कोतवाली नगर पुलिस को सूचना मिली कि खड़खड़ी सूखी नदी पुल के पास अज्ञात बाईक सवार व्यक्तियों द्वारा होटल व्यवसायी जो रोहतक हरियाणा का निवासी है, को गोली मारी गयी है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि घायल हुए होटल व्यवसायी अरुण पुत्र सत्यवान, निवासी सांपला रोहतक हरियाणा है जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। मामले में घायल के पिता की तहरीर पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी। गोलीकांड के आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने लगातार दिन-रात की कसरत के दम पर आखिरकार आरोपी मानव हंस व गौरव कुमार को खोधडा रोड, जिला फगवाड़ा (पंजाब) से दबोचने में कामयाबी हासिल की। उनसे पूछताछ में सामने आया कि पकड़े गए आरोपी मानव हंस व गौरव कुमार तथा फरार हिमांशु सूद, बॉबी, शम्मी खान व नन्दू उर्फ कपिल, सागवान गैंग के सदस्य हैं। नन्दू उर्फ कपिल वर्तमान में लन्दन में है। नंदू व मंजीत महल गैंग में आपस में टकराव है, क्योंकि मंजीत महल ने वर्ष 2016 में नन्दू उर्फ कपिल सागवान के जीजा डाक्टर उर्फ सुनील की हत्या कर दी थी तब से दोनों गिरोहों के बीच लगातार गैंगवार चल रहा है। मंजीत महल गैंग का सदस्य गौरव उर्फ लक्की जोकि अभी वर्तमान में झज्जर हरियाणा जेल में बन्द है। गौरव के मामा का लड़का अरुण उर्फ सुखा इस केस में गौरव की कोर्ट में पैरवी कर रहा है। इसी रंजिश के तहत नन्दू ने विदेश से अरुण की सुपारी अपने गैंग के सदस्य हिमांशु सूद को दी थी। हिमांशु सूद पर पूर्व में पंजाब में काफी मुकदमे दर्ज हैं। इसी हत्या की प्लानिंग के तहत हिमान्शु को पिस्टल/वाहन इत्यादि उपलब्ध कराये गये थे । प्लानिंग के तहत हिमान्शु, बॉबी, गौरव मानव, व शम्मी खान ने मिलकर अरुण की जानकारी की व हिमान्शु, बॉबी, गौरव लुधियाना से 2 पिस्टल लेकर आये थे। बताया कि 1 जून रात को मानव हंस व शम्मी खान पंजाब से बाईक लेकर हरिद्वार आये थे और उन्होंने 2 जून को घटना को अंजाम दे दिया था। मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।