शिकंजा: बच्चे के साथ गलत काम करने का आरोपी गिरफ्तार

शिकंजा: बच्चे के साथ गलत काम करने का आरोपी गिरफ्तार
Spread the love

देहरादून। सेलाकुई थाना क्षेत्र में चार साल के मासूम बच्चे से कुकर्म करने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित बच्चे के पिता ने 24 साल के व्यक्ति को अपनी गायों की देखभाल के लिए नौकरी पर रखा था। आरोपी यूपी के पीलीभीत का रहने वाला है, जो गायों की देखभाल करता था। आरोप है कि आरोपी बीती एक जून को पीड़ित बच्चे को खिलाने के बहाने गौशाला में लेकर गया। वहीं आरोपी ने बच्चे के साथ गलत काम किया।  किसी तरह से यह बात बच्चे के पिता को पता चल गई। इसके बाद पिता ने सेलाकुई थाने में आरोपी नौकरी के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने बताया कि  एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को सेलाकुई से गिरफ्तार किया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया।

ये भी पढ़ें:   दुखद: पिकअप वैन से जा टकराई तेज़ रफ्तार बाइक , एक की मौके पर ही मौत, दूसरा अस्पताल में मृत घोषित

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!