फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ मुकदमा दर्ज

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Spread the love

हरिद्वार। ब्राह्मण समाज के लोगों ने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर समाज के खिलाफ अपशब्द कहकर अपमान का आरोप लगाते हुए रूड़की सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर देकर कारवाई की मांग की है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दो दिन पूर्व युवा ब्राह्मण नेता आशीष पंडित ने अपने कुछ साथियों के साथ सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने अपनी एक फिल्म को चर्चाओं में लाने के लिए ट्विटर हैंडल में ब्राह्मण समाज के बारे में अभद्र टिप्पणी लिखी थी। आरोप था कि इस प्रकार की टिप्पणी से ब्राह्मण समाज की भावनाओं को आहत करने का काम किया। वहीं तहरीर देकर आशीष पंडित ने मामले में मुकदमा दर्ज करने के साथ कारवाई की मांग की थी वहीं तहरीर के आधार पर पुलिस ने अनुराग कश्यप के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!