प्रतिभा: फिल्म ‘बधाई दो’ में नज़र आएंगी देहरादून की बबिता अनंत

देहरादून। मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री में उत्तराखंड की अनेक लोगों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस सूची में एक और नाम जुड़ गया है- बबीता अनंत। इसी 11 फरवरी को रिलीज हुई हिंदी फ़िल्म ‘बधाई दो’ में देहरादून की मुंबई बेस्ड बबीता अनंत एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। फ़िल्म का निर्देशन हर्षवर्धन.जी.कुलकर्णी ने तथा फ़िल्म का निर्माण जंगली पिक्चर द्वारा किया गया है। मशहूर अभिनेत्री भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ बबीता अनंत सह-भूमिका निभा रही हैं।
फिल्म का यह हिस्सा मसूरी में फिल्मांकित किया गया है । इससे पूर्व बबीता अनंत 30 से भी अधिक टीवी कार्यक्रमों व फिल्मों में भूमिका निभा चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने जोधा-अकबर से लेकर कई लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों में अपने बेहतरीन अभिनय की प्रस्तुति दे चुकी हैं ।