बड़ी खबर: लगभग नौ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी बेकाबू कार, 2 की मौके पर ही मौत, अन्य 2 घायल

बड़ी खबर: लगभग नौ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी बेकाबू कार, 2 की मौके पर ही मौत, अन्य 2 घायल
Spread the love

 

हाईवे पर दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, तीन घायल
विकासनगर।  चकराता ब्लॉक के बुधेर मार्ग पर एक कार के खाई में गिरने से उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। शनिवार तड़के ग्राम सभा लोहारी के लेवरा गांव से चार लोग कार में सवार होकर बुधेर बंगले की ओर किसी काम से जा रहे थे। तभी अचानक बुधेर मार्ग पर द्वार डांडा के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर लगभग नौ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार के खाई में गिरने से उसके परखच्चे उड़ गए। आसपास के ग्रामीणों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची प्रशासन और एसडीआरएफ टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर घायलों को खाई से रेस्क्यू किया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य घायलों को एंबुलेंस से चकराता स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। थानाध्यक्ष चकराता चंद्रशेखर नौटियाल व राजस्व निरीक्षक अनिल चौहान ने बताया कि हादसे में प्रकाश (32) पुत्र टोलू व गुड्डू (33) पुत्र नंदिया निवासीगण ग्राम लेवरा लोहारी तहसील चकराता की मौके पर मौत हो गई। जबकि गजेंद्र (28) पुत्र तुलसी, शेरू (29) पुत्र नैणू ग्राम लेवरा तहसील चकराता घायल हो गए हैं।
दूसरी ओर, हाईवे पर दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में एक शख्स की मौत और तीन लोगों के घायल होने की खबर मिली है।
जानकारी के मुताबिक, निर्माणाधीन बल्लूपुर पांवटा हाईवे पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। एसएसआई सहसपुर विकास रावत ने बताया कि होली के दिन एक बाइक शेरपुर से धर्मावाला तथा दूसरा धर्मावाला से शेरपुर की तरफ जा रहा था। दोनों में दो-दो युवक बैठे हुए थे। निर्माणाधीन हाईवे पर दोनों बाइकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। इसमें सुमित पुत्र मामचंद, निवासी मानपुर देवड़ा, सिरमौर हिमाचल प्रदेश की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन युवक राजू पुत्र सोमा, निवासी बद्रीपुर सहसपुर, दीपक पुत्र मुन्ना व हुक्म चंद निवासी शेरपुर घायल हो गए। घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। मृतक का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

 

ये भी पढ़ें:   दून अस्पताल में आधा दर्जन चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया विधिवत शुभारम्भ

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!