कृषि मंत्री गणेश जोशी ने ली खाद एवं उर्वरकों की उपलब्धता एवं आपूर्ति की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने ली खाद एवं उर्वरकों की उपलब्धता एवं आपूर्ति की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश
Spread the love
  • कृषि मंत्री गणेश जोशी ने विभागीय अधिकारियों के साथ की खाद एवं उर्वरकों की उपलब्धता एवं आपूर्ति की समीक्षा बैठक।
  • विभागीय मंत्री ने अधिकारियों को किसानों को समय पर खाद एवं उर्वरक वितरण के दिए निर्देश।

देहरादून : कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ किसानों को वितरित की जाने वाले खाद एवं उर्वरकों की उपलब्धता एवं आपूर्ति की समीक्षा की। इस दौरान विभागीय मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को खाद एवं उर्वरकों वितरण के संबंध में जानकारी ली और वितरण से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को समय पर खाद एवं उर्वरक वितरण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उर्वरक की वितरण की व्यवस्था के साथ ही उर्वरको की कालाबाजारी रोकने हेतु संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिस क्षेत्र में जिस समय फसलों की बुवाई का काम किसानों के द्वारा किया जा रहा हो। वहां प्राथमिकता से उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए।

ये भी पढ़ें:   शिक्षा विभाग को विज्ञान वर्ग में मिले 157 अतिथि प्रवक्ता

विभागीय मंत्री ने कृषि एवं उद्यान विभाग के समूह ग के रिक्त पदों के परिणामों को शीघ्र जारी किया जाए। बैठक के दौरान कृषि मंत्री गणेश जोशी ने उपस्थित एसबीआई एग्रीकल्चर जनरल इंश्योरेंस के पदाधिकारियों को भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत किसानों के फसल बीमा का भुगतान शीघ्र अति शीघ्र निस्तारण किया जाए। विभागीय मंत्री गणेश जोशी ने कृषि विभाग के अधिकारियों को अधिक से अधिक किसान फसल बीमा का लाभ ले सकें इसके लिए किसानों के साथ संवाद पर उन्हे प्रोत्साहित किया जाए। बैठक में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि DAP खाद की कोई कमी नहीं है तथा आवश्यक उर्वरक भी पर्याप्त मात्र में उपलब्ध है। इस अवसर पर सचिव एसएन पाण्डेय, अपर सचिव कृषि आनंद स्वरूप, निदेशक कृषि केसी पाठक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:   विश्व एंटीमाइक्रोबियल जागरुकता सप्ताह का दूसरा दिन, एम्स ऋषिकेश और देहरादून में हुए व्यापक जनजागरुकता कार्यक्रम

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!