दबंगई: पहले युवक को बुलवा कर बनाया बंधक फिर लाठी-डंडो से पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट

दबंगई: पहले युवक को बुलवा कर बनाया बंधक फिर लाठी-डंडो से पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट
Spread the love

 

महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

खटीमा। नगर के जादौपुर गांव में बंधक बनाकर लाठी-डंडों और सरिया से पीट-पीटकर एक युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने गांव की ही एक महिला समेत तीन लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वारदात के बाद से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
जादौपुर निवासी कमलजीत सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही कृष्ण और सुमित उसके भाई अनिल सिंह (27) पुत्र जगत सिंह से रंजिश रखते थे। कुछ समय पहले भी आरोपियों ने उसके भाई के साथ मारपीट की थी, जिसे गांव की पंचायत ने सुलझा दिया था। रात को कृष्ण और सुमित ने गांव की एक महिला सुंदरवती से फोन करवाकर उसके भाई को घर बुलाया था। फोन आने के बाद उसका भाई सुंदरवती के घर चला गया। वहां पहले से मौजूद सूरज और कृष्ण ने उक्त महिला और कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर उसके भाई के हाथ-पैर बांधकर बंधक लिया और फिर उसे लाठी-डंडों और सरिया से पीटा। इसके बाद उनके मौसा के मोबाइल पर फोन आया कि हमने अपना काम कर दिया है, तुम अनिल को आकर ले जाओ। कमलजीत ने बताया कि जब वह और उसकी मां आरोपी महिला के घर पहुंचे तो वहां अनिल मरणासन्न अवस्था में था। उन्होंने विरोध किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। देर रात अनिल को एक निजी अस्पताल लाया गया, जहां से उसे खटीमा उप जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कमलजीत की तहरीर पर जादौपुर निवासी कृष्ण सिंह, सुमित सिंह और सुंदरवती के विरुद्ध बीएनएस 103(1) बीएनएस 127 (2), बीएनएस 3 (5 ) और बीएनएस 351 (2) के तहत केस दर्ज कर लिया है। सीओ विमल रावत ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:   शिकंजा: नशा विरोधी अभियान में पुलिस को मिली सफलता, 2.62 लाख की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!