दुखद:  गहरी खाई में गिर जाने से व्यापारी की मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा

दुखद:  गहरी खाई में गिर जाने से व्यापारी की मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा
Spread the love

 

रुद्रप्रयाग। जिले के बेलनी में एक व्यापारी की खाई में गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर  पुलिस और डीडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला। मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात बेलनी पुल के नजदीक पहाड़ी से अचानक पैर फिसलने के कारण स्थानीय दुकानदार प्रकाश नेगी खाई से होते हुए अलकनंदा नदी किनारे गिर गये। मृतक नेगी बेलनी में दुकान संचालित करते थे। रात्रि किसी को इस घटना की सूचना नहीं मिल पाई, लेकिन जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजन खोजबीन करने में जुट गए। दुकान के समीप घटनास्थल से उनके चप्पल बरामद हुए। जिससे खाई में गिरने का शक हुआ। इसके बाद नदी किनारे जाकर देखा गया तो दुकानदार का शव नदी किनारे मिला। कोतवाली निरीक्षक राजेंद्र सिंह रौतेला ने बताया कि मृतक 45 वर्षीय प्रकाश नेगी पुत्र रणजीत सिंह नेगी, निवासी ग्राम सतेरा, हाल निवासी बेलनी रुद्रप्रयाग की बेलनी में दुकान थी। बीती रात नेगी खाई से नदी किनारे गिर गये!, जिससे उनकी मौत हो गई है। बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:   गैरसैंण के ऐतिहासिक गांव सारकोट पहुंच कर मुख्यमंत्री धामी ने सुनी जन समस्याएं, कहा- राज्य के विकास और संरक्षण के लिए जल्द लागू होगा भू कानून

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!