आवाज़: ग्रामीणों ने बाहरी लोगों को जमीन बेचने का किया विरोध, डीएम से की रोक लगाने की गुहार

Spread the love

नई टिहरी। जनपद के डाबरी गांव के ग्रामीणों ने डीएम मयूर दीक्षित से बिना अनुमति और सहखातेदारों के संज्ञान में लाये बिना गांव की जमीन बाहरी लोगों के बेचने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बाहरी लोगों को जमीनें नहीं बेचने का निर्णय लिया है। इसके लिए उन्होंने प्रशासन से सहयोग मांगा है। सोमवार को टिहरी तहसील की पट्टी जुवा के गांव डाबरी के लोगों ने टिहरी जिला मुख्यालय पर आकर डीएम मयूर दीक्षित से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से डीएम दीक्षित से मांग की गई कि उनके गांव में बिचौलियों ने कुछ भूस्वामी की सांठ-गांठ से गांव के अनेक लोगों की भूमि उनके सहखातेदारों की सहमति के बगैर बाहरी लोगों को जमीने बेच दी है। ग्रामीणों ने डीएम से बेची गई जमीनों जांच के साथ ही बाहरी लोगों द्वारा बिना खातेदारों की सहमति से जमीन बेचने पर रोक लगाने मांग की है। ग्रामीणों ने बाहरी लोगों को जमीन न बेचने के निर्णय से भी डीएम को अवगत कराया है।ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में जसवीर सिंह, जयपाल सिंह, सुखपाल सिंह, भगवान सिंह, सतपाल सिंह, अनार सिंह, उम्मेद सिंह, जगदीश सिंह, कृपाल सिंह, राकेश सिंह, राम लाल, मकान सिंह, महादेव सिंह, रमेश सिंह, शिव रावत, सुधीर सिंह, रविंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:   नाराज़गी: शीतकालीन यात्रा शुरू पर सड़क अब तक बदहाल, विधायक बुटोला ने जताया असंतोष

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!