अतिक्रमण: शहर में बनाए गए फुटपाथों पर फिर सज गईं दुकानें, लोगों को आवाजाही में दिक्कत

Spread the love

 

देहरादून। शहर में बनाये गये फुटपाथों पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर दुकानें सजा ली गयी हैं जिसके चलते फुटपाथ कहीं दिखायी ही नहीं दे रहे हैं।
जिला प्रशासन ने राहगीरों के चलने के लिए पल्टन बाजार ही नहीं शहर के अन्य स्थानों पर भी फुटपाथ का निर्माण कराया गया था। लेकिन उनको नाम मात्र के लिए ही फुटपाथ कहा जा सकता है सही मायने में तो वहां पर दुकानें सज गयी हैं। यह स्थिति मात्र पल्टन बाजार की नहीं है बल्कि शहर के सभी स्थानों पर बने फुटपाथों की है जहां पर लोगों ने दुकानें सजा रखी हैं और जिला प्रशासन इसको देखकर खामोश क्यों बैठा है यह अपने आपमें एक बड़ा सवाल है। जिस जिला प्रशासन ने फुटपाथ राहगीरों के चलने के लिए बनाये अब उन्हीं फुटपाथों पर अतिक्रमण कर लिया गया है, लेकिन उसे देखकर भी प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है, यह सोचनीय विषय है। ऐसे में जनता भी सोचने के लिए विवश है कि फुट कहां रखें जबकि पाथ पर तो अतिक्रमण किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें:   एक्शन: एसपी सरिता डोबाल ने लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा, मातहतों को दिए निर्देश

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!