बड़ी खबर: भाजपा नेता को धमकी देने के आरोप में पीएचडी का छात्र गिरफ्तार

बड़ी खबर: भाजपा नेता को धमकी देने के आरोप में पीएचडी का छात्र गिरफ्तार
Spread the love

श्रीनगर। दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में पीएचडी कर रहे एक छात्र को श्रीनगर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। छात्र पर पौड़ी गढ़वाल बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष को फोन में डराने और धमकाने के आरोप लगे हैं। पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, बीते 13 अगस्त को श्रीकोट गंगानाली निवासी बीजेपी नेता लखपत सिंह भंडारी ने श्रीनगर कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें फोन पर धमकियां दी जा रही हैं। इस पर पुलिस ने धारा 351, 352 (2) बीएनएस के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, जिसकी जांच श्रीनगर कोतवाली के उप निरीक्षक विजय सैलानी को सौंपी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने धमकी देने वाले फोन की सीडीआर के माध्यम से लोकेशन निकाली, जिसमें आरोपी की लोकेशन जामिया मिलिया इस्लामिया जामिया नगर (दिल्ली) आ रही थी।
इस लोकेशन के आधार पर पुलिस दिल्ली पहुंची और आरोपी अजहरुद्दीन पुत्र शमशुद्दीन (उम्र 20 वर्ष) निवासी मोहल्ला लकडा, जिला अमरोहा (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी गली नंबर 3, गफ्फार मंजिल, ओखला जामिया नगर (नई दिल्ली) को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर साइंस में पीएचडी कर रहा है। अब पुलिस अजहरुद्दीन के खिलाफ विधि अनुरूप उचित कानूनी कार्रवाई कर रही है।
गौरतलब है कि श्रीनगर (गढ़वाल) में नाई का काम करने वाला एक युवक फेसबुक पर नाम बदलकर श्रीनगर की युवतियों और महिलाओं को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था। साथ ही आरोप था कि युवक यहां की युवतियों को मैसेज भी भेजता था। इस संबंध में बीजेपी नेता लखपत सिंह भंडारी ने युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था। साथ ही युवक के खिलाफ श्रीनगर कोतवाली में मामला भी दर्ज कराया था।
इस मामले में नाई का काम करने वाले युवक की गिरफ्तारी भी की गई थी, लेकिन इसके बाद से ही बीजेपी नेता लखपत सिंह भंडारी को फोन पर धमकियां मिलनी शुरू हो गईं। आरोप है कि भंडारी को नाई का काम करने वाले इस युवक ने भी धमकी थी। जिसके संबंध में लखपत सिंह भंडारी ने श्रीनगर में मुकदमा दर्ज किया। श्रीनगर कोतवाल होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि मुकदमे के आधार पर जामिया के छात्र की गिरफ्तारी की गई है।

ये भी पढ़ें:   धोखाधड़ी: चावल भेजने के नाम पर व्यापारी को लगा दिया 14 लाख रुपए का चूना

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!