शुभ प्रभात: जानिए, क्या कहते हैं आज़ आपके भाग्य के सितारे

आज़ का राशिफल: गुरुवार, 18 जुलाई 2024

मेष:
आपका योजनाबद्ध तरीके से अपनी दिनचर्या व कार्य को करना आपको अपने लक्ष्य हासिल करने में सहायता करेगा। कुछ समय बच्चों के साथ व्यतीत करने से उनका मनोबल बना रहेगा। कहीं फंसा हुआ या उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। किसी भी विपरीत परिस्थिति में घबराने के बजाय समाधान ढूंढने की कोशिश करें। वाहन अथवा किसी महंगे उपकरण के खराब होने से बड़ा खर्चा भी सामने आ सकता है। किसी भी समस्या का गुस्से की बजाए शांतिपूर्ण तरीके से हल निकालने का प्रयास करें। आपका काम करने तथा सफलता हासिल करने का जुनून आपको कामयाबी देगा। व्यावसायिक कामों में चल रही रुकावटें दूर होंगी। इंश्योरेंस और कमीशन संबंधी व्यवसाय में विशेष सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा लोगों को कहीं स्पेशल कार्यभार मिल सकता है। पारिवारिक वातावरण और सामंजस्य मधुर रहेगा, परंतु प्रेम संबंधों में तनाव जनक स्थिति बन सकती हैं। असंतुलित दिनचर्या व खानपान की वजह से पेट खराब रहेगा। वर्तमान समय में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
वृष:
पारिवारिक तथा व्यक्तिगत गतिविधियों के बीच उचित सामंजस्य रहने से बेहतरीन व्यवस्था बनी रहेगी। अगर किसी को पैसा उधार दिया हुआ है या कहीं फंसा हुआ है, तो आज प्रयास करने पर मिल सकता है। धर्म-कर्म व आध्यात्मिक कार्यों के प्रति रुचि रहेगी। खास ध्यान देने योग्य बात यह है कि आपको हर किसी पर विश्वास नहीं करना है, क्योंकि कोई ऐसी बात हो सकती है, जिसकी वजह से आपकी आलोचना होगी। भावनाओं में बहने के बजाय प्रैक्टिकल बनें और व्यर्थ की बातों पर ध्यान ना दें। कारोबारी समस्याएं अभी बनी रहेंगी। अपना मनोबल बनाए रखें तथा धैर्य पूर्वक अपने अन्य कार्यों के प्रति समर्पित रहें। अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी। नौकरी में प्रमोशन या ट्रांसफर की संभावना बन रही है। पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी। अचानक ही किसी विपरीत लिंगी मित्र के मिलने से पुरानी खुशनुमा यादें ताजा होंगी। ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के लिए संतुलित दिनचर्या रखना जरूरी है। वर्तमान मौसम की वजह से स्वास्थ्य में बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें।
मिथुन:
मिथुन राशि के लोगों के लिए समय बहुत ही बेहतरीन है। आज आपकी कोई प्रतिभा और व्यक्तित्व लोगों के सामने जाहिर होगा। आध्यात्मिक गतिविधियों में भी कुछ समय व्यतीत होगा। बड़े बुजुर्गों का सानिध्य बना रहेगा। लेनदेन संबंधी मामलों को लेकर कुछ विवादित स्थितियां बन सकती हैं। स्वभाव में लचीलापन लाएं, आपकी किसी जिद की वजह से पारिवारिक समस्या बढ़ेगी। इस समय की गई किसी भी यात्रा का परिणाम निष्फल ही रहेगा। व्यावसायिक स्थल पर आपका वर्चस्व बना रहेगा। विरोधी भी परास्त रहेंगे। किसी नए कार्य को शुरू करने के लिए समय अनुकूल है। इसलिए पूरी मेहनत और परिश्रम द्वारा अपनी योजना को अंजाम दें। ऑफिस में अपने काम के प्रति लापरवाही ना रखें। घर में सुख-शांति का माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों में लव पार्टनर के साथ मुलाकात का भी अवसर बन सकता है। वर्तमान मौसम की वजह से अपच और भूख ना लगने जैसी समस्या रहेगी। आयुर्वेदिक चीजों का सेवन करें तथा हल्का खान-पान रखें।
कर्क:
भावनाओं में बहकर या किसी की बातों में आकर अपना नुकसान करने के बजाय प्रैक्टिकल रहने से उचित सामंजस्य बना रहेगा। निकट संबंधियों के साथ प्रॉपर्टी को लेकर कोई गंभीर और लाभदायक विचार विमर्श होगा, जो कि आपके हित में रहेगा। किसी की भी बातों में ना आएं और बिना बात किसी से भी उलझें नहीं। अपने गुस्से और वाणी पर काबू रखें, अन्यथा वाद-विवाद लड़ाई-झगड़े जैसी स्थिति बन सकती है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई से संबंधित कोई ना कोई दिक्कत रहेगी। परिवार के बिजनेस से जुड़े लोगों को बेहतरीन उपलब्धियां मिल सकती हैं। वरिष्ठ व्यक्तियों की सलाह से कार्यप्रणाली में और अधिक बेहतरीन बदलाव आएगा। स्टाफ अथवा कर्मचारियों के बीच चल रही किसी प्रकार की राजनीति परेशान कर सकती है। पारिवारिक गतिविधियों में अपना योगदान देने से संबंध मधुर बने रहेंगे। प्रेम संबंधों की वजह से अपने करियर के साथ समझौता ना करें। नकारात्मक विचारों को अपने ऊपर हावी ना होने दें, क्योंकि इसका असर आपकी कार्य क्षमता पर भी पड़ सकता है।
सिंह:
कहीं उधार दिया हुआ अथवा फंसा हुआ पैसा वापस मिलने की उचित संभावना है। नजदीकी लोगों के साथ मेल मुलाकात के अवसर बनेंगे और नए-नए विषयों की जानकारी भी हासिल होगी। आप अपनी वाकपटुता द्वारा काम निकलवाने में भी सक्षम रहेंगे। कुछ व्यवधान भी बने रहेंगे। सावधान रहें आपकी कोई खास बात सार्वजनिक हो सकती है। दूसरों की समस्या में उलझने की बजाए सिर्फ अपने ही काम से मतलब रखें। पुरानी नकारात्मक बातों को वर्तमान पर हावी ना होने दें। प्रभावशाली तथा राजनीतिक संपर्क सूत्रों की सहायता से व्यावसायिक गतिविधियां बेहतर होंगी। साथ ही महत्वपूर्ण अनुबंध प्राप्त होंगे। हालांकि पार्टनरशिप में कुछ समस्याएं आ सकती हैं। सरकारी सेवारत व्यक्तियों के लिए भी ट्रांसफर और तरक्की के उत्तम योग बन रहे हैं। काम की अधिकता की वजह से परिवार पर समय नहीं दे पाएंगे। परंतु सभी सदस्यों का आपको सहयोग रहेगा और उचित वातावरण बना रहेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें तथा एक्सरसाइज योगा नियमित करें। ज्यादा तनाव लेने की वजह से हार्मोन संबंधी प्रॉब्लम आ सकती है।
कन्या:
दिन की शुरुआत किसी सुखद समाचार से होगी। आप योजनाबद्ध तथा डिसिप्लिन तरीके से कार्यों को सुचारू रूप से संपन्न करने में सक्षम रहेंगे। आपकी किसी उपलब्धि से समाज तथा निकट संबंधियों के बीच आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। यह समय अपनी क्षमता और योग्यताओं का भरपूर उपयोग करने का है। इसलिए अपने प्रयासों में कमी ना आने दें। इगो और गुस्से की वजह से आपके बनते काम बिगड़ भी सकते हैं। सिर्फ इस बात का जरूर ध्यान रखें। अपनी व्यावसायिक कार्यप्रणाली को बदलने की जरूरत है। संपर्क सूत्रों को और अधिक मजबूत करें। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपने टारगेट पूरा करने में कुछ उलझनें आएंगी, परंतु किसी उच्च अधिकारी की मदद आपके लिए सहायक साबित हो सकती है। जीवनसाथी तथा परिवार जनों का उचित सहयोग बना रहेगा, साथ ही कुछ रुके हुए कार्यों को भी पूरा करने में मदद मिलेगी। शारीरिक और मानसिक थकान हावी रहेगी। इसका असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है।
तुला:
उत्तम ग्रह स्थिति बनी हुई है। अपने कर्म और पुरुषार्थ द्वारा आप अपनी उपलब्धियों को हासिल कर लेंगे। युवा वर्ग भी आलस छोड़कर पूरे मनोयोग से अपने लक्ष्य को पूरा करें, निश्चित ही उचित सफलता मिलेगी। वास्तु सम्मत नियमों को अपने जीवन में अपनाएं। दोपहर बाद कोई परेशानी भी खड़ी रहेगी, परंतु आपकी समझदारी व सूझबूझ से समस्या का हल भी निकल जाएगा। किसी पड़ोसी अथवा संबंधियों के मामले में हस्तक्षेप ना करें। संबंधों को मधुर बनाए रखने में बहुत कुछ सहन भी करना पड़ता है। व्यवसाय में शांतिपूर्ण तरीके से कार्य संपन्न होते जाएंगे। अपने विरोधियों की गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखना जरूरी है। इस समय किसी तरह का तनाव अथवा नुकसान होने की स्थिति भी बन रही है। व्यवसाय संबंधी किसी नए प्रयोग पर अमल करना लाभदायक रहेगा। जीवनसाथी के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखने को एक दूसरे के लिए समय निकालना जरूरी है। प्रेम संबंधों में भी भावनात्मक नज़दीकियां आएंगी। थोड़ी सी सावधानी और व्यवस्थित दिनचर्या आपको स्वस्थ रख सकती है। साथ ही योगा, एक्सरसाइज करना भी आपको एक्टिव और प्रफुल्लित रखेगा।
वृश्चिक:
किसी नजदीकी मित्र अथवा रिश्तेदार के साथ चल रही गलतफहमी दूर होगी, संबंधों में पुनः मधुरता आएगी। आपका सकारात्मक रवैया आपकी बहुत ही परेशानियों का हल निकालेगा। किसी धार्मिक स्थल पर भी कुछ समय व्यतीत होगा। नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें क्योंकि इनसे नुकसान के अलावा और कुछ हासिल नहीं होगा। पारिवारिक विघटन जैसी स्थिति को रोकने आपका प्रयास जरूरी है। युवा वर्ग व्यर्थ की गतिविधियों में अपना समय नष्ट ना करे। कार्यक्षेत्र में कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने में अनुभवी सदस्यों की सलाह अवश्य लें। आज अधिकतर समय मार्केटिंग अथवा पेमेंट आदि कलेक्ट करने में व्यतीत होगा। नौकरीपेशा लोगों को कोई ऑफिशियल कार्य के लिए दूर जाना पड़ सकता है। परिवार जनों के साथ मनोरंजन और मौज मस्ती में खुशनुमा समय व्यतीत होगा तथा प्रेम संबंधों में भी और अधिक नज़दीकियां बढ़ेंगी। एलर्जी व खांसी जुकाम जैसी छोटी-मोटी परेशानियां रहेंगी, परंतु लापरवाही ना बरतें और तुरंत इलाज लें।
धनु:
ग्रह स्थिति लाभदायक बनी हुई है। आज को लेकर की गई मेहनत भविष्य में बहुत ही लाभदायक साबित होने वाली है। इसलिए व्यर्थ की गतिविधियों से ध्यान हटाकर अपने कार्यों पर ही समर्पित रहें। लंबे समय से चल रही किसी चिंता व तनाव से राहत मिलेगी। दिनचर्या को व्यवस्थित बना कर रखना जरूरी है तथा मन को भी संयमित रखें। ईगो और घमंड की वजह से आप अपने लक्ष्य से भटक भी सकते हैं। घर के वरिष्ठ सदस्यों के साथ भी समय जरूर व्यतीत करें। लाभदायक अनुबंध मिल सकते हैं, लेकिन किसी भी दस्तावेज अथवा पेपर्स पर बिना पढ़े हस्ताक्षर ना करें। व्यावसायिक कार्यप्रणाली में बदलाव संबंधी जो योजनाएं हैं, वह फायदेमंद साबित होंगी। ऑफिस में किसी सहयोगी के साथ मनमुटाव होने की आशंका है। किसी विपरीत लिंगी मित्र से मुलाकात होगी और पुरानी यादें ताजा होंगी। घर का माहौल भी सौहार्दपूर्ण बना रहेगा। डायबिटीज तथा ब्लड प्रेशर संबंधी परेशानी बढ़ सकती है, लापरवाही ना बरतें।
मकर:
घर के रखरखाव संबंधी गतिविधियों में भी दिन का अधिकतम समय व्यतीत हो जाएगा। परिवार के साथ किसी आध्यात्मिक गतिविधि में जाने का प्रोग्राम बनेगा। युवाओं को करियर संबंधी कोई शुभ समाचार मिलने से उत्साह बढ़ेगा। दोपहर बाद परिस्थितियों में कुछ प्रतिकूलता रह सकती है। किसी भी गैरकानूनी कामों में दिलचस्पी ना लें। ज्यादा वाद-विवाद से समाज में आपकी छवि खराब हो सकती है। इस समय अपनी हर गतिविधि को धैर्य और संयम से करना जरूरी है। व्यावसायिक कार्यप्रणाली बेहतरीन तरीके से चलती रहेगी। पार्टनरशिप भविष्य में आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। मल्टीनेशनल कंपनियों में कार्यरत लोगों को कार्यभार बढ़ने की वजह से ओवरटाइम भी करना पड़ेगा। परिजनों के साथ मनोरंजन और ऑनलाइन शॉपिंग में बेहतरीन समय व्यतीत होगा। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी। कार्यभार की अधिकता की वजह से थकान की स्थिति रहेगी। मानसिक तनाव भी बना रहेगा।
कुंभ:
आज का दिन अनुकूल व्यतीत होगा। सिर्फ कोई भी काम करते समय सतर्कता ज्यादा बरतें। संबंधों में गिले-शिकवे दूर होने से आपसी मधुरता बढ़ेगी। आपके उत्तम व्यक्तित्व और सरल स्वभाव की वजह से समाज में आपकी मान-प्रतिष्ठा बनी रहेगी। जल्दबाजी ना करें। छोटी सी लापरवाही की वजह से आपको धोखा भी मिल सकता है। किसी निकट संबंधी द्वारा कोई अप्रिय समाचार मिलने से मन कुछ उदास रहेगा। इस समय अपनी भावनाओं पर काबू रखना जरूरी है। कारोबारी मामलों में दूसरों पर निर्भर रहने की वजह अपने योग्यता पर ही विश्वास रखें, आपके निर्णय सही साबित होंगे। दूरदराज के क्षेत्रों से नए व्यावसायिक अनुबंध मिल सकते हैं। किसी भी व्यवसायी के साथ विवाद न होने दें। जीवनसाथी से भावनात्मक नजदीकियां बढ़ सकती हैं। लव पार्टनर के साथ डेटिंग के अवसर बनेंगे। अत्यधिक तनाव और थकान की वजह से नींद ना आने जैसी समस्या रहेगी, जिसकी वजह से सिर दर्द और माइग्रेन भी बढ़ सकता है।
मीन:
आज का दिन आपको सफलता देने वाला है, इसलिए बहुत ही सकारात्मक तरीके से अपने कार्यों को अंजाम दें। रुके हुए कार्यों में प्रगति आएगी। अगर कोई पैतृक संपत्ति का मामला चल रहा है, तो उसे आसानी से हल किया जा सकता है। मकान, गाड़ी आदि से संबंधित कागजात संभालकर रखें। कल्पनाएं करने के साथ-साथ उन्हें हकीकत में भी बदलने का प्रयास करें। तनाव रहने पर मोटिवेशनल प्रोग्राम आपके लिए लाभदायक रहेंगे। कार्यक्षेत्र में किसी भी बाहरी व्यक्ति से बातचीत करते समय बहुत अधिक धैर्य और संयम बनाकर रखने की जरूरत है। गुस्से और जल्दबाजी से परिस्थितियां बिगड़ सकती हैं। कोई भी नया कार्य आरंभ करने के लिए उचित समय है। पति-पत्नी के आपसी संबंधों में उचित सामंजस्य रहेगा। प्रेम संबंधों में भी मधुरता बढ़ेगी। कब्ज, गैस, अफारा जैसी दिक्कतों से बचने के लिए संतुलित खान-पान लें।