शिकंजा: पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, कब्जे से भारी मात्रा में चरस बरामद

हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने एक आरोपी के कब्जे से 1.235 किलो चरस बरामद की। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे शुक्रवार को जेल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने जानकारी दी कि गंगनहर पटरी पर पुलिस टीम ने एक कार को रोकना चाहा लेकिन चालक ने रोकने के बजाय कार दौड़ा दी। बताया कि कुछ दूरी पर पीछा कर पुलिसकर्मियों ने कार रोक ली। तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से मिली एक पॉलीथिन में चरस बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मोहम्मद आमिर पुत्र मोहम्मद अहमद, निवासी मोहल्ला कचहरी सराय जलालाबाद, थाना कोतवाली नजीबाबाद, जनपद बिजनौर हाल निवासी वार्ड नंबर छह, पुरोला (उत्तरकाशी) बताया। बताया कि चरस की डिलीवरी जावेद निवासी ज्वालापुर को देनी थी। आरोपी को संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
