दुश्वारियां: भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त, जलाशय में बढ़ गया 4 फीट पानी

दुश्वारियां: भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त, जलाशय में बढ़ गया 4 फीट पानी
Spread the love

 

रुद्रपुर। गूलरभोज। तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह जलभराव की समस्या हो गई है। बीती रात से ग्रामीण क्षेत्र में बिजली नहीं आने से लोगों की मुसीबत और बढ़ गई है। बौर जलाशय का जलस्तर 36 घंटे में 776 फीट से बढ़कर सोमवार शाम तक 780 फीट के पार पहुंच गया। हरिपुरा जलाशय का जलस्तर 786 फीट पंहुच गया है। लगातार नदियों में आ रही बाढ़ से जलाशय के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए संबंधित अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं। वहीं विधायक अरविंद पांडे ने गदरपुर विधानसभा के अंतर्गत बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ ही लोगों की मदद के निर्देश दिए।

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!