दुखद: दोस्तों संग घूमने आया युवक गंगा में डूबा,तलाश जारी

दुखद: दोस्तों संग घूमने आया युवक गंगा में डूबा,तलाश जारी
Spread the love

देहरादून। हरियाणा से दोस्तों के साथ घूमने आया युवक रामझूला नाव घाट के पास गंगा में डूब गया। उसे तलाश करने के लिए रेस्क्यू आपरेशन जारी है। किन्तु युवक का कुछ पता नही चल पाया है।
शनिवार को हरियाणा से अपने दोस्त के साथ युवक तीर्थनगरी घूमने आया था। जोकि नहाते समय गंगा की तेज धारा की चपेट में आकर डूब गया। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम गंगा नदी में सर्च अभियान चला रही है। घटनास्थल से बैराज तक अभियान चलाया जा रहा है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति का नाम, नरेश  (35) पुत्र बलदेव सिंह उम्र  निवासी ग्राम करौंदा कलां थाना नरवाना, जिला जींद हरियाणा निवासी है। परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें:   सबक: नाम बदलकर महिला को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!