सराहनीय: विहिप के जिलाध्यक्ष लोकपाल सिंह रावत ने बनाया पशु-पक्षियों के लिए तालाब

सराहनीय: विहिप के जिलाध्यक्ष लोकपाल सिंह रावत ने बनाया पशु-पक्षियों के लिए तालाब
Spread the love

राजेन्द्र शिवाली
कोटद्वार। उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। कोटद्वार भाबर में भी तापमान 42 डिग्री पार कर रहा है। अधिकांश नदी-नालों के सूख जाने से पशु-पक्षियों से लेकर अन्य जानवर पानी की तलाश में भटक रहे हैं। नगर निगम क्षेत्र में तो विभिन्न समाजसेवी संगठनों द्वारा शर्बत वितरण के कार्यक्रम लगातार किए जा रहे हैं, लेकिन पशु-पक्षी व अन्य जानवर पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं।

 

नगर में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए पशु-पक्षियों व अन्य जानवरों के लिए विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष एवं समाजसेवी लोकपाल सिंह रावत ने भाबर क्षेत्र के अंतर्गत अपनी निजी एक बीघा भूमि पर पानी का तालाब बनवाया है। समाजसेवी लोकपाल सिंह रावत द्वारा करीब एक बीघा अपनी निजी भूमि पर यह तालाब भाबर क्षेत्र के ग्राम सिगड्डी में बनाया गया है। क्षेत्र की धर्म प्रेमी जनता ने रावत के इस कार्य की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है। लोगों का कहना है कि गरीब व निर्धन वर्ग की कन्याओं की शादी से लेकर शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता में भी रावत बढ़-चढ़कर अपना योगदान देते रहते हैं।

ये भी पढ़ें:   शुभ प्रभात: जानिए, क्या कहते हैं आज़ आपके भाग्य के सितारे

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!