चुनावी जंग: अध्यक्ष पद के लिए प्रवीण भाटिया उर्फ भंजू भाटिया का शक्ति प्रदर्शन
सैकड़ों समर्थकों के साथ भरा नामांकन
26 मई को होना है नगर उद्योग व्यापार मंडल का चुनाव
राजेन्द्र शिवाली
कोटद्वार। नगर उद्योग व्यापार मंडल कोटद्वार के अध्यक्ष पद पर आज दोपहर तक अध्यक्ष समेत तीन पदों पर पांच प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र भरा। अध्यक्ष पद पर प्रवीण भाटिया उर्फ भंजू भाटिया ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन कराया। उन्होंने सभी व्यापारियों भाईयों से आगामी 26 मई को होने वाले चुनाव में अपने पक्ष में भारी मतों से मतदान करने की अपील की। शुक्रवार को नामांकन के पहले दिन मुख्य चुनाव अधिकारी राकेश गर्ग के कार्यालय में दोपहर तक तीन पदों पर पांच प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन कराया। मुख्य चुनाव अधिकारी राकेश गर्ग ने बताया कि अध्यक्ष पद पर प्रवीण भाटिया ने सैकड़ों समर्थकों के साथ अपना नामांकन कराया। इसके अलावा महामंत्री पद पर नवीन गोयल विक्की व मनोज अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष पद पर राजेश गुप्ता व सुबोध कर्णवाल ने अपना नामांकन कराया है।
अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रवीण भाटिया ने बताया कि सैकड़ों व्यापारी समर्थकों के साथ उन्होंने अपना नामांकन पत्र भरा। इस दौरान उन्होंने अपने तमाम समर्थकों के साथ आढ़त बाजार, नजीबाबाद रोड, गोखले मार्ग और मालिनी मार्केट में भ्रमण कर उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। व्यापारियों को एकजुट करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। व्यापारी आकाश भाटिया उर्फ बबलू ने बताया कि नगर के सभी व्यापारियों का अपार समर्थन अध्यक्ष पद पर प्रवीण भाटिया को मिल रहा है और उनकी जीत निश्चित है। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ जिला परिषद मार्केट और मालिनी मार्केट में जनसमपर्क भी किया। इस मौके पर व्यापारी सुशील भाटिया, रफ्फन चौधरी, प्रमोद भाटिया, पार्षद नईम अहमद, निशांत नेगी, आकाश भाटिया, रोहित सतीजा, जितेंद्र भाटिया, विनय भाटिया, कामेंद्र, भूपेंद्र भाटिया, मुन्ना लाल अग्रवाल, चेतन भाटिया, राजेश शर्मा, शराफत अली, सुनील भाटिया, अश्विनी अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, अनूप भाटिया, त्रिलोचन सिंह, गुलशन भाटिया समेत उनके सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।