आवाज़: केरल सरकार के समर्थन में CPIM, CPI व CPIML ने दिया संयुक्त धरना,राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

आवाज़: केरल सरकार के समर्थन में CPIM, CPI व CPIML ने दिया संयुक्त धरना,राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
Spread the love

 

देहरादून। राजधानी देहरादून के दीनदयाल पार्क में आज सीपीआई, ‌सीपीआई (एम) तथा सीपीआईएमएल द्वारा संयुक्त रूप से धरना दिया गया। धरने में अन्य विपक्षी दलों, जन संगठनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी साझेदारी निभाई। इस मौके पर जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने केरल सरकार द्वारा राज्य सरकारों के अधिकारों के लिये केरल के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में दिल्ली में दिए जा रहे धरने का समर्थन किया।

वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार जबसे आयी है विपक्षी सरकारों को अस्थिर करने के लिए तरह- तरह के हथकंडे अपना रही है तथा विपक्षी सरकारों की आर्थिक नाकेबन्दी कर रही है। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार गैरजनतान्त्रिक तथा गैरसंवैधानिक तौर तरीके अपना रही है। यही नहीं, मोदी सरकार अपने राजनैतिक विरोधियों के खिलाफ ईडी तथा सीबीआई आदि संस्थाओं दुरुपयोग कर रही है ।

ज्ञापन की मुख्य मांगें –

1- केंद्र सरकार को राज्यों को उनके करों और संसाधनों के उचित हिस्से से वंचित नहीं करना चाहिए।

2- केंद्र को राज्य सरकारों द्वारा मनमाने ढंग से उधार लेने की सीमा तय करने पर रोक लगानी चाहिए।

3- केंद्र सरकार को राज्य सूची के विषयों में हस्तक्षेप करने के लिए केंद्र प्रायोजित योजनाओं का उपयोग नहीं करना चाहिए।

4- केंद्र सरकार को विपक्ष द्वारा संचालित राज्य सरकारों के नेताओं को निशाना बनाने और परेशान करने के लिए ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग का इस्तेमाल बंद करना चाहिए ।

5- राज्यपालों को राज्य सरकार के मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए अपनी संवैधानिक स्थिति का दुरुपयोग करने से रोकें।

6- राज्यपालों को कुलाधिपति के पद का उपयोग राज्य विश्वविद्यालयों के संचालन में हस्तक्षेप करने के लिए नहीं करना चाहिए ।

7- राज्यपालों को राज्य विधानसभा द्वारा पारित कानूनों को दबाकर नहीं बैठना चाहिए और उन्हें बिना किसी देरी के मंजूरी देनी चाहिए।

धरने पर बैठने वाले प्रमुख लोगों में सीपीआईएम ‌के राज्य सचिव राजेन्द्र सिंह नेगी, सीपीआईएमएल के राज्य सचिव इन्द्रैश मैखुरी, सीपीआई नेता अशोक शर्मा,सपा के राष्ट्रीय सचिव डा एस एन सचान, सीपीएम नेता सुरेन्द्र सिंह सजवाण, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवप्रसाद देवली, सीपीआई नेता डी एन लखेड़ा,सीपीआईएम सचिव मण्डल के कमरूद्दीन, लेखराज,माला गुरूंग‌,कृष्ण गुनियाल, देहरादून सचिव अनन्त आकाश,पत्रकार त्रिलोचन भट्ट ,पीएसएम के विजय भट्ट, बीजीवीएस के इन्देश नौटियाल,जनसंवाद के सतीश धौलाखंडी,पीपुल्स फोरम के जयकृत कंडवाल, इफ्टा के वी के डोभाल, कर्मचारी नेता सुरेन्द्र सिंह रावत, एस एस नेगी, दिनेश नौटियाल,एस एफ आई के अध्यक्ष नितिन मलैठा, शैलेन्द्र, किसान सभा के पुरूषोत्तम बडोनी, सुधा देवली, बस्तीलाल ,जब्बर सिंह नेगी, अमर बहादुर, ब्रह्मा नन्द कोठारी, शिशुपाल नेगी, सीआईटीयू के मनमोहन सिंह, ताजवर सिंह रावत, मामचन्द, रविन्द्र नौडियाल, अर्जुन सिंह रावत, राजेन्द्र शर्मा, कमलेश खन्तवाल, अनिल कुमार व एन एस पंवार आदि बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। संचालन जिला सचिव राजेन्द्र पुरोहित ने किया। धरने के अन्त में सीपीआईएम नेता सैफुल्लाह अंसारी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया तथा उनके सम्मान में पार्टी का झंडा झुकाया गया।

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!