आवाज़: काॅलेज में शिक्षकों की कमी से अभिभावकों में असंतोष, नियुक्ति हेतु शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन
उत्तरकाशी। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गुंदियाटगांव में हिंदी, संस्कृत एवं भूगोल जैसे महत्वपूर्ण आधे दर्जन से अधिक विषय के शिक्षकों के पद रिक्त जल रहे हैं। स्कूल में रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्तियों की मांग को लेकर अभिभावक शिक्षक संगठन ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा है। अभिभावक शिक्षक संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि शिक्षकों के वर्षों से रिक्त पदों का खामियाजा छात्र-छात्राओं को आने वाली बोर्ड परीक्षाओं में भुगतना पड़ रहा है। अभिभावकों ने कहा कि बीते चार वर्ष से संस्कृत, अर्थशास्त्र, भूगोल आदि महत्वपूर्ण विषय के अध्यापक न होने से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है तथा अभिभावकों को अपने पाल्यों के भविष्य की चिंता सताने लगी है। शिक्षामंत्री को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि पुरोला के रामा सिरांई पट्टी के गुंदियाटगांव में 8 से अधिक गांवों के बीच बने एक मात्र अटल उत्कृष्ट राइंका में भूगोल व अर्थशास्त्र हिंदी समेत संस्कृत जैसे महत्वपूर्ण विषय के प्रवक्ताओं के पद वर्षों से खाली पड़े हैं। जिससे सरबडियाड सहित रामा सिरांई के ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व अभिभावक-शिक्षक संगठन के अध्यक्ष बृजमोहन चौहान ने कहा कि वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं व कॉलेज में शिक्षकों की तैनाती न होने से हमारे पाल्यों के भविष्य पर संकट खड़ा हो गया है। ज्ञापन में अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री से गुहार लगाई है कि चुनाव आचार संहिता लगने से पहले रिक्त पदों पर अध्यापकों की तैनाती की जाय जिससे नौनिहालों का भविष्य सुरक्षित हो सके। ज्ञापन पर अभिभावक शिक्षक संगठन के पूर्व अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, राजवीर राणा, देवेंद्र सिंह पंवार, सम्पूर्णानंद विजल्वाण, विरेन्द्र सिंह ज्याडा,शूरवीर सिंह रावत, विजयपाल सिंह रावत आदि अभिभावकों के हस्ताक्षर हैं।