बड़ी खबर: आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड में बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता जोत सिंह बिष्ट समेत 50 लोगों ने छोड़ी पार्टी
देहरादून। दिल्ली और पंजाब में सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी के लिए उत्तराखंड से बुरी खबर है। पार्टी के संगठन समन्वयक एवं वरिष्ठ नेता जोत सिंह बिष्ट समेत करीब पचास नेताओं ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। हालांकि उन्होंने किसी अन्य दल में शामिल होने का ऐलान नहीं किया है।
आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने वालों में प्रदेश प्रवक्ता आर पी रतूड़ी, राजेंद्र, कमलेश रमन सहित कई बड़े नेता शामिल हैं। इस मामले में वरिष्ठ नेता जोत सिंह बिष्ट का कहना है कि पूरे प्रदेश भर में आज तकरीबन 50 से ज्यादा नेता आम आदमी पार्टी को छोड़ रहे हैं, कल पार्टी से अपना इस्तीफा देने वालों की यह संख्या 200 के पार भी पहुंच सकती है।
उन्होंने कहा कि पिछले 4 महीने से कार्यकारिणी भंग है लेकिन शीर्ष नेतृत्व द्वारा उत्तराखंड में इसको लेकर कोई कामकाज आगे नहीं बढ़ाया गया। उन्होंने बताया कि आहत होकर उन्हें आखिरकार इस्तीफा देना पड़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी हाईकमान का उत्तराखंड में पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए कोई खास रुचि नहीं दिखा रही है और दिल्ली की लीडरशिप के द्वारा उत्तराखंड में पार्टी को खत्म करने का काम कर रही है
हालांकि यह सभी नेता किस दल का रुख करेंगे यह अभी साफ नहीं हो पाया है। लेकिन समन्वयक संगठन ज्योत सिंह बिष्ट ने इतना कहा है कि अभी सोचा जा रहा है। गौरतलब है कि ज्यादातर नेता कांग्रेस पार्टी को छोड़कर आम आदमी पार्टी में सम्मिलित हुए थे ।
राजनैतिक हल्कों में कयास लगाये जा रहे हैं कि यह सभी नेता कांग्रेस या भाजपा में से किसी पार्टी का दामन भी थाम सकते हैं।