नीति आयोग की तरह धामी सरकार भी तैयार करेगी अपना थिंक टैंक, योजना आयोग के सीपीपीजी को सौंपी जा सकती है नई जिम्मेदारी
देहरादून। उत्तराखंड में नीति आयोग की तरह धामी सरकार भी अपना थिंक टैंक तैयार करेगी। नीति आयोग ने राज्यों को यह सलाह दी है। आयोग की बैठक में शामिल होकर लौटे सचिव नियोजन आर मीनाक्षी सुंदरम के मुताबिक, थिंक टैंक तैयार करने के प्रस्ताव पर बातचीत शुरू हो गई है। उन्होंने राज्य योजना आयोग में गठित सेंटर फॉर पब्लिक पालिसी एंड गुड गवर्नेंस (सीपीपीजी) को थिंक टैंक के रूप में तैयार करने के संकेत दिए। नीति आयोग यानी नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफार्मिंग इंडिया कमीशन केंद्र सरकार की शीर्ष सार्वजनिक नीति के लिए थिंक टैंक के रूप में काम करता है।
आयोग केंद्र सरकार के कार्यों का रोडमैप, विजन, रणनीति और कार्ययोजना तैयार करने का सुझाव देता है। इसके लिए वह राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों व अन्य हितधारकों का भी सहयोग लेता है। ठीक इसी तर्ज पर मुख्यमंत्री कार्यालय में भी एक नई एजेंसी तैयार करने पर गंभीरता से विचार चल रहा है। नीति आयोग के मशविरे के बाद अब राज्य सरकार इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रही है। सचिव नियोजन आर मीनाक्षी सुंदरम के मुताबिक, नीति आयोग की तरह यहां भी एक ऐसी पावरफुल बॉडी बनाने पर विचार है। नियोजन विभाग में सीपीपीजी बनाया गया है। सीपीपीजी को भी हो थिंक टैंक के तौर पर तैयार किया जा सकता है। इस बारे में चर्चा हो रही है।