फिल्म: बहुचर्चित फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर रिलीज, बतौर मुख्य सहायक निर्देशक फिल्म से जुड़े हैं उत्तराखंड के मनन रावत

देहरादून। ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित हिन्दी फिल्म पृथ्वीराज का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो गया। हालांकि इस फिल्म को लेकर विवाद भी हुआ किन्तु इन सब को दरकिनार कर ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। यशराज फिल्म्स के बैनर तले निर्मित फिल्म पृथ्वीराज के निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं, फिल्म का लेखन एवं निर्देशन मशहूर फिल्मकार डाॅ चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने किया है। फिल्म में बतौर हीरो अक्षय कुमार ने पृथ्वीराज चौहान का दमदार किरदार निभाया है। फिल्म में संयोगिता का रोल निभा रही मानुषी छिल्लर अभिनेत्री के रूप में इस फिल्म से अभिनय की दुनिया पदार्पण कर रही है। इनके अलावा संजय दत्त और सोनू सूद भी फिल्म में अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म की खास बात यह है कि फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के मुख्य सहायक निर्देशक मनन रावत उत्तराखण्ड के हैं।
उत्तराखण्ड के वरिष्ठ पत्रकार सुरेन रावत के सुपुत्र मनन रावत इससे पहले ‘दम लगा के हइसा’ शाहरुख खान की ‘रईस’, विद्या बालन की ‘तुम्हारी सुलू’ और वरुण धवन एवं अनुष्का शर्मा की मुख्य भूमिका वाली ‘सुई धागा’ में भी सहायक निर्देशक के तौर पर काम कर अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। वैसे तो इस छोटे से पहाड़ी प्रदेश के कई प्रतिभाओं ने बॉलीवुड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर सूबे का नाम रोशन किया है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए अब तक अनेक लोकप्रिय फिल्मों में निर्देशन टीम का अहम हिस्सा रह चुके मनन रावत ने उत्तराखंड को गौरवान्वित करने की दिशा में नयी उम्मीदें जगाई हैं।