

संवाददाता
देहरादून, 03 मार्च।
पहली मार्च से कोविड-19 के टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। इस दौरान कुल 2697 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। शासन की ओर से सरकारी और निजी टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य शुरू किया गया है। ज्ञात हो कि दूसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के समस्त नागरिकों और 20 प्रकार की गम्भीर बीमारियों से ग्रसित 45 से लेकर 59 वर्ष की आयु के सभी नागरिकों को प्राथमिकता के तौर पर कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है। देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए सबसे पहले कोविड-19 पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। उसके बाद एक मोबाइल नंबर के जरिए 4 सदस्यों को पंजीकृत किया जा सकता है। अगर स्मार्टफोन की उपलब्धता ना हो तो पंजीकरण सेंटर पर जाकर भी सीधे टीकाकरण शुरू किया जा सकता है जिसके लिए अपना एक पहचान पत्र साथ में लाना अनिवार्य होगा ।
सीएमओ ने बताया कि प्राइवेट अस्पताल को भी टीका लगाने की अनुमति जारी की गई है। अब मात्र ढाई सौ रुपए का शुल्क देकर प्राइवेट अस्पतालों में भी कोविड-19 का टीका लगाया जा सकता है। सीएमओ के मुताबिक, सप्ताह में सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को ही चिन्हित एवं अधिकृत कोविड टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगाया जाएगा। सीएमओ के मुताबिक, भारत सरकार की ओर से वर्तमान में देहरादून को कुल 155800 डोज वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है, जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य संस्थानों की वैक्सीन भी शामिल है। वैक्सीन को जिला स्तरीय कोल्ड चैन स्टोर से जनपद के 38 कोल्ड चेन पॉइंट के माध्यम से संबंधित कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों तक पहुंचाया जा रहा है, इसके लिए जिले में 3 वैक्सीन वाहन भी उपलब्ध हैं। हालांकि सीएमओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा है कि टीकाकरण करने के बाद आंशिक रूप से बुखार रहने की शिकायतें लोगों से मिल रही हैं लेकिन इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है। सीएमओ ने अपील की है कि सभी लोगों को पंजीकृत सेंटर पर जाकर टीकाकरण अभियान में हिस्सा लेना चाहिए। दूसरे लोगों को भी इस के लिए प्रेरित करने की उन्होंने आम जनता से अपील की है।