

संवाददाता
नैनीताल, 03 मार्च।
सरोवर नगरी में इन दिनों मौसम सुहावना हो रखा है। आसमान साफ है और सूर्य देव भी पूरे तेज के साथ चमक रहे हैं। खिलखिलाती धूप में पर्यटक नैनी झील में बोटिंग का लुत्फ उठाने के लिए पहुंच रहे हैं। मौसम के चलते सर्दी का एहसास कम होने लगा है। शाम को सूर्यास्त के बाद से सूर्योदय तक ठंड का प्रकोप रहता है। आस पास के पिकनिक स्पॉट हिमालय दर्शन, स्नो व्यू, टिपटॉप, सुसाइड प्वाइंट, लवर्स प्वाइंट, वाटरफॉल भी पर्यटकों से गुलजार हैं। सरोवर नगरी में आगामी समर सीजन को लेकर होटल व्यवसाय और व्यापारी तैयारियों में जुट गए हैं।