रुद्रपुर, 8 जनवरी।
एसएसपी दिलीप सिंह कुुंवर ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने एवं अनुशासनहीनता के मामले में थाना आईटीआई के आठ व थाना ट्रांज़िट कैम्प से दो कांस्टेबलों को निलंबित किया है। उधर एसएसपी के सख्त तेवरों से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच हुआ है।
एसएसपी ने थाना आईटीआई में तैनात कांस्टेबल कुंदन सिंह, सुरेंद्र, गौरव यादव, दीवान सेलाल, देवेंद्र बिष्ट, प्रकाश सिंह, शेखर बुदियाल, देवेन्द्र भंडारी और थाना ट्रांज़िट कैम्प में तैनात कांस्टेबल हरीश चंद्र व मनोज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।