
संंवाददाता
हरिद्वार, 07 फरवरी। जिले की थाना भगवानपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने यहां नकली नोट छापने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है। इस मामले में नोट छापने के उपकरणों के साथ तीन शातिर अपराधियों को रंगेहाथ पकड़ा लिया है। पुलिस ने मौके से
27900रुपए के नकली नोटों तथा एक स्केनर/प्रिंटर कलर मशीन व अन्य उपकरणों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, गोपनीय सूचना मिलने पर सोनाली पुल स्थित माहाकाल मन्दिर के पास चकरोड पर छापामारी की गई। वहां से संजय कुमार पुत्र राजाराम, निवासी ग्राम- टकाभरी, थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार, सुरेश पुत्र रणजीत निवासी ग्राम- मिर्जापुर ग्रान्ट, थानाा- कोतवाली देहात, जिला सहारनपुर उप्र, तथा अमरीश पुत्र त्रिपाल निवासी ग्राम- मिर्जापुर, थाना- कोतवाली देहात जिला सहारनपुर उप्र को एक प्रिंटर, स्केनर, कलर मशीन, पेपर कटर, स्केल, पेपर शीट व कुल 27900/- रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
27900रुपए के नकली नोटों तथा एक स्केनर/प्रिंटर कलर मशीन व अन्य उपकरणों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, गोपनीय सूचना मिलने पर सोनाली पुल स्थित माहाकाल मन्दिर के पास चकरोड पर छापामारी की गई। वहां से संजय कुमार पुत्र राजाराम, निवासी ग्राम- टकाभरी, थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार, सुरेश पुत्र रणजीत निवासी ग्राम- मिर्जापुर ग्रान्ट, थानाा- कोतवाली देहात, जिला सहारनपुर उप्र, तथा अमरीश पुत्र त्रिपाल निवासी ग्राम- मिर्जापुर, थाना- कोतवाली देहात जिला सहारनपुर उप्र को एक प्रिंटर, स्केनर, कलर मशीन, पेपर कटर, स्केल, पेपर शीट व कुल 27900/- रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्तोंं पर मुअसं- 141/2021 धारा 489(A), 489(C), 489(D) के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।