रश्मि खत्री
देहरादून, 19 दिसंबर।
उत्तराखंड में बेेलगाम कोरोना का कहर जारी
पिछले 24 घंटों में कोरोना संंक्रमित 09 लोग हार गए जिंदगी की जंग
राज्य में शनिवार को 584 और लोगों की जांच रिपोर्ट पाई गई कोरोना पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग ने जारी की शनिवार शाम तक की कोरोना संक्रमण की ताज़ा रिपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या हो गई कुल 85853
अब तक कुल 77326 कोरोना पॉजिटिव लोग हो चुके हैं ठीक
मौजूदा समय में कोरोना संक्रमितों के राज्य में कुल सक्रिय मामले हैं 6074
शनिवार को कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट पहुंचा 90.07 प्रतिशत
राज्य में अब तक कुल 1408 कोरोना संक्रमित लोग गंवा चुके हैं जान
अब तक कुल 1516803 लोगों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है निगेटिव
अभी कुल 17701 लोगों की जांच रिपोर्ट आना है शेष
शनिवार को कुल 15662 लोगों की जांच रिपोर्ट पाई गई है निगेटिव
शनिवार को टेस्टिंग के लिए लैब में भेजे गए कुल 15238 लोगों के नमूने
शनिवार को जांच में पॉजिटिव पाए गए लोगों की जिलेवार संख्या है इस प्रकार-
देहरादून – 199, नैनीताल- 125,
यूएसनगर – 40,पौड़ी गढ़वाल – 35,
यूएसनगर – 40,पौड़ी गढ़वाल – 35,
टिहरी – 35, उत्तरकाशी – 33, हरिद्वार – 29, अल्मोड़ा – 18, चंपावत – 18, रुद्रप्रयाग – 18, पिथौरागढ़ – 15, चमोली – 14 तथा बागेश्वर 05
विस्तृत जानकारी के लिए देखिए स्वास्थ्य विभाग का लेटेस्ट हैल्थ बुलेटिन-

