रश्मि खत्री
देहरादून, 18 दिसंबर।
उत्तराखंड में फिर तेज़ हुई कोरोना संंक्रमण की रफ़्तार
राज्य में शुक्रवार को 580 नए लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाई गई पॉजिटिव
पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना पॉजिटिव 15 लोग हार गए जिंदगी की जंग
स्वास्थ्य विभाग ने जारी की शुक्रवार शाम तक की कोरोना संक्रमण की ताज़ा रिपोर्ट
राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा पहुंचा 85269
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में अब तक 76770 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं स्वस्थ
प्रदेश में वर्तमान समय में कोरोना संंक्रमण के कुल 6067 मामले हैं एक्टिव
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट पहुंचा 90.03 प्रतिशत
अब तक कुल 1399 कोरोना पॉजिटिव लोगों की जा चुकी है जान
अब तक कुल 1501141 लोगों की जांच रिपोर्ट आई है निगेटिव
अभी कुल 17979 लोगों की जांच रिपोर्ट आना है शेष
शुक्रवार को कुल 18579 लोगों की जांच रिपोर्ट आई है निगेटिव
शुक्रवार को टेस्टिंग के लिए लैब में भेजे गए कुल 15646 लोगों के नमूने
शुुक्रवार को जांच में पॉजिटिव पाए गए लोगों की जिलेवार संख्या है इस प्रकार-
देहरादून – 156, नैनीताल – 127, पिथौरागढ़ – 73, हरिद्वार – 52, यूएसनगर – 32, चंपावत – 22,
चमोली – 20, उत्तरकाशी – 20, पौड़ी – 20,
बागेश्वर – 19, अल्मोड़ा – 17, टिहरी – 13 तथा
रुद्रप्रयाग – 09
विस्तृत जानकारी के लिए देखिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी शुक्रवार शाम तक का हैल्थ बुलेटिन-