संवाददाता
देहरादून, 8 जनवरी।
खनन विभाग में 6 साल पहले हुई धोखाधड़ी में आरोपी के खिलाफ आज मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस से मिली जानकारी के प्रदीप सिंह नेगी गढ़वाल मंडल विकास निगम लिमिटेड, निवासी राजेश्वरी पुरम मोहकमपुर देहरादून ने विकासनगर में आज तहरीर दी कि राहुल शर्मा पुत्र स्वर्गीय वीके शर्मा निवासी इंदर बाबा मार्ग राजपुर रोड, तत्कालीन महाप्रबंधक निर्माण खनन प्रभारी द्वारा वर्ष 2014 में खनन प्रभारी के पद पर रहते हुए निजी स्वार्थ के लिए विभाग को 9,44,16,501/- (नौ करोड़ चवालीस लाख सौलह हजार पांच सौ एक रूपए ) व टैक्स की हानि पहुंचा कर धोखाधड़ी की है। कोतवाली विकासनगर द्वारा केस दर्ज कर जांच की जा रही है।