
संवाददाता
हल्द्वानी, 26 जनवरी।
हल्द्वानी पुलिस ने एक सूचना पर छापा मारकर एक सेक्स रैकेट को पकड़ा है। पुलिस ने मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
मामले में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी को उनके निजी मोबाईल फोन पर सूचना मिली कि सतवाल पेट्रोल पम्प की ओर सडक किनारे बनी दुकानो की आड में एक इनोवा गाडी में चार लड़किया व दो लड़कों अनैतिक कार्य कर रहे हैं।
मामले सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देश पर प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी उपनिरिक्षक लता बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस बल का गठन कर त्वरित कार्यवाही करते हुए सतवाल पेट्रोल पम्प की ओर सडक किनारे बनी दुकानो की आड़ में सार्वजनिक स्थान पर दो लड़कों व 4 लड़कियो को अनैतिक देह व्यापार व अनैतिक कार्य करते हुए 11 मोबाईल व अन्य आपत्तिजनक सामान के साथ सुकुमार सरकार पुत्र स्व मानिन्दर सरकार (32) , हाल निवासी रुद्रपुर आवास विकास थाना रुद्रपुर उधम सिंह, मूल निवासी ग्राम माधोपुर पोस्ट अमरिया थाना अमरिया जिला पीलीभीत उ प्र, हरिदास विश्वास ऊर्फ देव पुत्र सनातन विश्वास (28) निवासी ग्राम महतोष मोड़ पिपलिया थाना गदरपुर जिला ऊधमसिंहनगर , तीसरी निवासी ग्राम बारासर पोस्ट कलियागंज थाना व जिला कलियागंज पश्चिम बंगाल ,चौथी आरोपी निवासी ग्राम फुलसुंगा थाना ट्रांजिट कैम्प जिला ऊधम सिंह नगर स्थायी पता ग्राम शीषगढ़ थाना शीषगढ़ जिला पीलीभीत उप्र, पांचवी आरोपी निवासी तुकलगाबाग एम्हेन्सन कालकाजी दक्षिण दिल्ली , मूल पता ग्राम व पोस्ट थाना बारासात जिला 24 परगना,कलकत्ता,छठी आरोपी निवासी मोनोरिका थाना बसंत कुज नई दिल्ली मूल पता ग्राम बोसिरहाट थाना व जिला स्यालदा कलकत्ता पंश्चिम बंगाल को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में बताया गया कि ये एक टीम के रुप में होटलो में एवं जरुरतमंद लोगो को 12 से 15 हजार रुपये प्रति नाईट में लड़कियां पहुंचाते हैं। हर तीसरे चौथे दिन हम एक राउण्ड हल्द्वानी आते है। शाम को 9 से 10 बजे के बीच ऐसे ही एकान्त में गाडी खडी कर लोगो के फोन का इंतजार करते हैं। लोगो के फोन आते ही हम तुरन्त 10 से 15 मिनट में ग्राहक तक लड़कियां पहुंचा देते हैं। गत देर रात तक हम ग्राहको का इंतजार करते रहे किन्तु किसी ग्राहक का फोन न आने के कारण हमने यही एकान्त में सडक पर गाडी लगा दी थी। पुलिस ने इन सभी को अनैतिक व्यापार (निवारण ) अधिनियम 1956 में गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में ये रहे शामिल
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ,
उपनिरिक्षक लता बिष्ट
एसएसआई मंगल सिंह
सिपाही कुन्दन कठायत,
विरेन्द्र चौहान,
त्रिलोक चन्द
महिला कांस्टेबल मंजू नेगी,
सुनीता हंयाकी,
अनीता फुलेरिया