संवाददाता
देहरादून, 24 दिसंबर।
उत्तराखंड के सरकारी व अशासकीय इंटर कालेजों में इस साल शीतकालीन अवकाश नहीं होगा। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने उसके आदेश जारी कर दिए हैं। 10वीं और 12वीं के बच्चों की बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जारी शासनादेश में कहा गया है कि छात्र हित में शीतकालीन अवकाश समाप्त किये जा रहे हैं। शिक्षक भी छात्रों की पढ़ाई को देखते हुए विद्यालयों में अपनी शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।