

संवाददाता
देहरादून, 22 मार्च।
उत्तराखंड में कोविड-19 के मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आज उत्तराखंड में 104 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। हालांकि सोमवार को किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है । राज्य में कोविड-19 से रिकवर परसेंटेज की 95.92 प्रतिशत है।
उत्तराखंड में अब तक 98552 को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या रही है। 94533 संक्रमित अब तक ठीक हुए हैं। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से 1704 लोगों की मौत हुई है ।
यहां नहीं मिला एक भी मरीज
रुद्रप्रयाग ,अल्मोड़ा, बागेश्वर ,चमोली और चंपावत में कोई भी नया मामला नहीं आया है
इन जिलों में मिले संक्रमित
देहरादून में 36 लोग, हरिद्वार में 43 , नैनीताल में 8, पौड़ी गढ़वाल में 01, पिथौरागढ़ में 03, टिहरी में 03, उधम सिंह नगर में 09 तथा उत्तरकाशी में 01 संक्रमित मिला है।