Home उत्तराखंड आस्था: सीएम ने किए कैंचीधाम में दर्शन उत्तराखंड आस्था: सीएम ने किए कैंचीधाम में दर्शन By admin - February 27, 2021 53 0 नैनीताल, 27 फरवरी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को कैंची धाम में बाबा नीब करौली के दर्शन किए। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट भी उपस्थित थे।