

संवाददाता
देहरादून, 08 अप्रैल।
उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना मामलों में गुरुवार को 787 नए संक्रमित मिले। तीन संक्रमितों की मौत हुई। प्रदेश में 34 स्थानों पर लॉकडाउन की स्थिति है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 5042 हो गए हैं। उत्तराखंड में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 105498 हो गई है। इनमें से 97000 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक 1744 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। आज सर्वाधिक मामले हरिद्वार में 277 मिले।
प्रदेश में 34 कंटेनमेंट जोन बने
उत्तराखंड में अब कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 34 हो गई है। इनमें देहरादून जिले में 22, हरिद्वार में चार, नैनीताल में सात, टिहरी में एक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। यहां लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है।
जिलावार यह रही संक्रमितों की संख्या
देहरादून 239
हरिद्वार 277
पौड़ी 08
उतरकाशी 07
टिहरी 39
बागेश्वर 06
नैनीताल 132
अलमोड़ा 16
पिथौरागढ़ 06
उधमसिंह नगर 34
रुद्रप्रयाग 12
चंपावत 01
चमोली 10