
एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट ने दारोगाओं के किये स्थानांतरण
संवाददाता
टिहरी, 16 जनवरी।
एसएसपी तृप्ति भट्ट ने जिले में निरीक्षकों व उप निरीक्षकों के दायित्वों में फेरबदल किया है। इंस्पेक्टर प्रदीप पंत को थानाध्यक्ष नरेंद्रनगर की जिम्मेदारी दी गई है। सभी को जल्द से जल्द अपनी नवीन तैनाती पर ड्यूटी ज्वॉइन करने को कहा गया है।
इंस्पेक्टर मनीष उपाध्याय को वाचक एसएसपी बनाया है। इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी को थानाध्यक्ष कीर्तिनगर बनाया है। एसआई प्रदीप रावत को थाना मुनि की रेती, एसआई कुलदीप को पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष घनसाली बनाया गया है।
एसआई जय प्रकाश कोहली को थाना नरेंद्रनगर से चौकी प्रभारी आगराखाल, एसआई बरसा रमोला को थाना नरेंद्रनगर से थाना घनसाली स्थानांतरित किया गया है।