संवाददाता
पिथौरागढ़, 17 दिसंबर।
बेरीनाग में जिन मवेशियों के सहारे एक परिवार का पालन पोषण हो रहा था उनके साथ दिल दहला देने वाला वाकया घट गया है। इस परिवार की गौशाला में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई और उनके नौ मवेशी इस आग की भेंट चढ़ गये।
जानकारी के अनसुार मंगलवार रात सोबन सिंह की गौशाला में अचानक आग लगने से नौ मवेशियों की जलकर मौत हो गई। देर रात जब तक आग का पता चल पाया तब तक काफी देर हो चुकी थी। जब तक वहां ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक काफी देर हो चुकी थी।
प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। वहीं परिवार दूध बेचकर अपना भरण—पोषण करता था आग लगने से जहां उनकी रोजी—रोटी पर संकट मंडरा रहा है तो वहीं परिवार परेशान नजर आ रहा है क्योंकि एक ही झटके में 9 पालतू जानवर आग की चपेट चढ़ गये
फिलहाल स्थानीय प्रशासन आग से पूरे परिवार को नुकसान का आंकलन कर रहा है ताकि पीड़ित परिवार को जल्द सरकार की ओर से मुआवजा मिल सके।